यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का तोहफा, शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती जल्द
UP Government Teacher Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद जल्द ही शिक्षक के पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से माध्यमिक व राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।
शिक्षक के 51 हजार पदों पर भर्ती
- शिक्षक के 51 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकलने वाली है।
- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा उम्मीदवारों का चयन।
- नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन करने के लिए एक्टिव कर दिया जाएगा लिंक।
UP Government Teacher Vacancy 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (BSA) जल्द ही शिक्षक के 51 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकालने वाला है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से राजकीय व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। शिक्षा परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, हाल ही में सीएम योगी ने शासन से रिक्त पदों का ब्योरा (UP Government Teacher Vacancy) लिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग में 51 हजार पद रिक्त हैं। इसके अलावा राजकीय विद्यालयों में शिक्षक के 7 हजार 471 पद खाली हैं। वहीं प्रवक्ता के 2215 और सहायक अध्यापक के 5 हजार 256 पद रिक्त हैं। उम्मीद की जा रही है कि, लोकसभा चुनाव से पहले इन पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। हालांकि इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पीएम मोदी का युवाओं को तोहफा, मिशन मोड के तहत रेलवे के 1.5 लाख पदों पर निकली भर्ती
सीएम योगी ने साल 2017 में शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के आदेश दिए थे। वहीं पिछले 5 साल के कार्यकाल में योगी सरकार ने शिक्षक के करीब 1 लाख 20 हजार रिक्तियों पर भर्ती की थी। जिसमें माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 44 हजार पद शामिल हैं। जबकि पिछली सरकारों ने साल 2003 से 2017 के बीच केवल 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की थी। बता दें शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा क्वालीफाई करना होगा। हालांकि अभी इससे संबंधित कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।
विधानसभा चुनाव से पहले भी प्रदेश सरकार ने लिया था ब्योरा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, विधानसभा चुनाव से पहले भी योगी सरकार ने शिक्षा परिषद से शिक्षक के रिक्त पदों का ब्योरा लिया था। इसके बाद से लगातार कयास लगाया जा रहा था, कि जल्द ही शिक्षक के पदों पर तैनाती है सकती है। हालांकि अब अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है। बेसिक शिक्षा परिषद किसी भी वक्त नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यहां आप आवदेन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता व चयन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UP Government Teacher eligibility, शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा बी.एड, डीएलएड या फिर बीटीसी में कोई डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूपीटीईटी में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो, यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की जाएगी। हालांकि एज रिलेक्सेशन के आधार पर उम्मीदवारों को छूट दिया जाएगा।
खुशखबरी! टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती, बिना इंटरव्यू के सीधी भर्ती
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर UP Basic Shiksha Parishad Recruitment 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- नोटिफिकेशन जारी होते ही लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
- अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
- नीचे प्रिंट पर क्लिक कर भविष्य में संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व एकेडमिक मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
AWES Teacher Result 2024: घोषित हुए AWES शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे, awesindia.com पर करें चेक
CTET Admit Card 2024 Download: जारी हो गया सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड एक क्लिक पर करें डाउनलोड
Army School TGT PGT Result 2024: आर्मी स्कूल टीजीटी पीजीटी का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Maithili Sharan Gupt Poems: नर हो, न निराश करो मन को..., छात्रों को सफलता की राह दिखाती हैं मैथिलीशरण गुप्त की ये कविताएं
Tamil Nadu rains School Closed: तमिलनाडु में भारी बारिश, चेन्नई समेत 22 जिलों के स्कूलों में छुट्टी घोषित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited