डायन घोषित कर स्थानीय लोगों ने महिला को जलाया जिंदा, गया में दिल दहलाने वाली वारदात
बिहार के गया जिले के मैगरा थानाक्षेत्र में आपसी रंजिश में आरोपियों ने पहले महिला को डायन घोषित किया और बाद में घर के अंदर जिंदा जला दिया।
बिहार के गया जिले में वारदात
- गया में पहले महिला को घोषित किया गया डायन
- आरोपियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भगाया
- महिला को घर में बंद कर जिंदा जलाया
गया में स्थानीय लोगों को एक महिला पर डायन होने का शक हुआ और फैसला ऑन स्पॉट दे दिया। अनुसूचित जाति समाज की महिला को घर में बंद कर जिंदा जला दिया। मामला मैगरा पुलिस स्टेशन के गांव पंचवा का है। यह गांव झारखंड की सीमा से लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस को डायन घोषित किए जाने की जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंची। लेकिन स्थानीय लोगों के दबाव की वजह से पुलिस टीम को वापस लौटना पड़ा। पंचवा गांव में महिला को डायन का आरोप लगाकर घर में ही जिंदा जला दिया जहां महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, मृतक महिला की पहचान अर्जुन दास के 45 वर्षीय पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है।पटना में फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की एक टीम मौके पर पहुंच गई है और इलाके से नमूने एकत्र किए हैं।
आरोपियों(पुरुषों) की धरपकड़ तेज
एक महीना पहले गांव के एक परमेश्वर भुइयां की लंबी बीमारी से मौत हो गई थी, लेकिन परिवार का मानना था कि रीता देवी ने जादू टोना कर उसकी हत्या की है।रीता (दास) समुदाय से और परमेश्वर भुइयां समुदाय से थे। मौत के बाद से ही दोनों परिवार और उनके समर्थक आमने-सामने थे।शनिवार को परमेश्वर के परिवार ने झारखंड के एक ओझा को बुलाया, जिसने दावा किया कि दोपहर में बुलाई गई पंचायत के सामने महिला ने जादू टोना का उपयोग करके हत्या की बात कबूल की थी। गरमागरम माहौल और मारपीट की आशंका को देखकर ओझा भाग निकला और उसके कुछ देर बाद महिला और उसके परिजन भी मौके से फरार हो गए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं आरोपियों(पुरुषों) को पकड़ने के लिए भी धरपकड़ की जा रही है।
9 महिलाएं गिरफ्तार
इमामगंज एसडीपीओ मनोज राम के तहत अतिरिक्त सुदृढीकरण को महिला के शव को खोजने के लिए मौके पर पहुंचाया गया, जिसे बाद में पोस्टमॉर्टम के लिए गया भेज दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहा कि हत्या के आरोपी पुरुषों की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 302 और 436 और जादू टोना अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले में नौ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, अब बिहार के 2 मजदूरों की गोली मारकर हत्या
कोलकाता में महिला ने अपने जीजा का 'प्रपोजल' ठुकराया गुस्से में उसका सिर धड़ से अलग कर डाला
Bengaluru Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष के बाद अब हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, पत्नी-ससुर पर टॉर्चर के आरोप
गुवाहाटी में रास उत्सव के दौरान महिला से बलात्कार, 8 गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद असम पुलिस का एक्शन
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited