Delhi: शादी समारोह में खाने को लेकर हुआ विवाद, प्लेट नहीं देने पर कैटरिंग स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली में शादी का खाना ही जान की आफत बन गया और खाने के लिए प्लेट न देने पर समारोह में ही एक शख्स की हत्या कर दी गई। गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे।

Delhi News: रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में शादी समारोह (Wedding Function) के दौरान एक शख्स की मामूली सी बात पर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान किराड़ी के प्रेम नगर निवासी संदीप ठाकुर के रूप में हुई है। दरअसल बुधवार रात क्रॉकरी और डीजे लेबर के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। बताया जा रहा है कि डीजे ग्रुप के एक शख्स ने केटरर लेबर से प्लेट मांगी थी। केटरर की तरफ से मना करने पर 2 लोगों ने मारपीट शुरू कर दी कैरेट से सिर पर कई वार किए गए।

लोग बने रहे तमाशबीनतस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि मारपीट के बाद शख्स जमीन पर गिर जाता है जबकि आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहते हैं। घायल हालत में केटरर लेबर को अस्पताल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। पुलिस का कहना है कि मारपीट में शामिल 2 मुख्य आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। जबकि मारपीट करने वालों के साथ खड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

हत्या का लाइव सीसीटीवी मामला 8 और 9 फरवरी की दरमियानी रात का है जब दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में खाने की प्लेट न देने पर समारोह में केयर टेकर स्टाफ का मर्डर हो गया। मृतक का नाम संदीप ठाकुर है जो केटरिंग का केटर टेकर था। सीसीटीवी की तस्वीरों को देखे तो साफ पता चलता है कि कैसे मृतक संदीप ठाकुर के साथ मारपीट की जा रही है। पीली जैकेट वाले युवक ने प्लास्टिक की कैरेट से संदीप ठाकुर के सिर पर वार किया। दरअसल रात के समय DJ वाले खाने के लिए संदीप से प्लेट मांग रहे थे लेकिन संदीप ने प्लेट कुछ देर में देने को कहां। इसी बात पर DJ और केटरिंग स्टाफ में झगड़ा हुआ र DJ वाले आरोपियों ने सन्दीप के सिर पर प्लास्टिक की कैरेट मार दी जहां उसकी मौत हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited