श्रद्धा वाकर हत्याकांड में आरोपी है आफताब
Shradha Walker Murder Case Updates: श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला(Aftab Poonawala Polygraph test) इस समय न्यायिक हिरासत में है। बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट हो सकता है। लेकिन उससे पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट किया। एफएसएल रोहिणी(FSL Rohini) में उससे कई तरह के सवाल पूछे गए जिसका उसने जवाब दिया। सूत्रों के मुताबिक आफताब ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा वाकर की हत्या की। यही नहीं वो पहले से ही उसे मारना चाहता था। यही नहीं उसने कई लड़कियों से संबंध की बात भी कबूली। यहां पर हम उन सवालों और जवाबों की जानकारी देंगे जो श्रद्धा वाकर से पूछे गए थे।
एक्सपर्ट - क्या आपने श्रद्धा की हत्या की
आफताब- हां
एक्सपर्ट -क्या 18 मई को की हत्या
आफताब - हां
एक्सपर्ट - क्या तुमने बॉडी पार्ट्स को जंगल मे फेंका
आफताब - हां
एक्सपर्ट - क्या तुम पहले से श्रद्धा को मारने की प्लानिंग
की थी।
आफताब - हां
एक्सपर्ट - क्या तुम्हें श्रद्धा की हत्या का अफसोस है
आफताब - नहीं
एक्सपर्ट - क्या तुम श्रद्धा की हत्या करने के मक़सद से उसको दिल्ली लाए थे।
आफताब - हां
एक्सपर्ट - क्या तुम्हारे परिवार को पता था कि तुमने श्रद्धा की हत्या कर दी है
आफताब - नहीं
बता दें कि 18 मई 2022 को दिल्ली के छतरपुर इलाके के एक फ्लैट में ऑफताब पूनावाला ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की थी और शव के टुकड़े टुकड़े कर ठिकाने लगा दिया था। आफताब ने अपने इकबालिया जुर्म को कबूल कर लिया है। लेकिन पुलिस के सामने साक्ष्य जुटाने की चुनौती है। पुलिस का कहना है कि उसे कुछ सुराग मिले हैं जो आफताब की दोषसिद्धि के लिए पर्याप्त होंगे।