'वो मेरे टुकड़े- टुकड़े कर देगा', पढ़िए श्रद्धा का पुलिस को लिखा वह पत्र, जिसमें दर्ज है आफताब के जुल्मों की इंतहा

पुलिस के हाथ कुछ और सबूत लगे हैं जिसमें खुद श्रद्धा ने आफताब के हाथों अपनी जान जाने का डर जाहिर किया था। पुलिस को भी बताया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। श्रद्धा के परिवार और बीजेपी का कहना है कि कार्रवाई की गई होती तो श्रद्धा जिंदा होती।

Shraddha walker letter

श्रद्धा ने दो साल पहले लिखा था पुलिस को पत्र

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shraddha Mureder Case: श्रद्धा वालकर हत्याकांड में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) किस कदर श्रद्धा पर जुल्म ढहा रहा था इसे लेकर एक पत्र सामने आया है। श्रद्धा द्वारा Police को करीब दो साल पहले लिखे गए इस शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि उसके लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने उसे मारने की कोशिश की और उसे डर है कि वह उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंक देगा। इससे साफ है कि जैसी शंका श्रद्धा ने जाहिर की थी, कुछ उसी अंदाज में आरोपी आफताब ने उसकी हत्या की।

आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) की प्रक्रिया के बीच में श्रद्धा वॉकर की पुलिस में दी गई इस शिकायती चिट्ठी ने आफताब की सनक को एक बार फिर दुनिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया है। श्रद्धा शायद अपनी मौत के दो साल पहले ही आफताब के डरावने चेहरे को देख चुकी थी। तभी उसने नवंबर 2020 में इसकी शिकायत मुंबई के तुलिंज थाने में की थी। उसने अपनी चिट्ठी में आफताब से जान का खतरा बताया था।

श्रद्धा का पत्र

श्रद्धा ने पुलिस शिकायत में लिखा था, 'मेरा नाम श्रद्धा वालकर है और मैं 25 साल की हूं. मैं 26 साल के आफताब अमीन पूनावाला की रिपोर्ट करना चाहती हूं। वह मुझसे गालीगलौज और मारपीट करता है। आज उसने मेरा गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उसने मुझे धमकाया और ब्लैकमेल किया कि वह मुझे जान से मारकर टुकड़े-टुकड़े कर देगा और फेंक देगा। वो मेरे साथ 6 महीने से मारपीट कर रहा है, लेकिन मैं पुलिस में उसकी शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, क्योंकि वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था। उसके (पूनावाला के) माता-पिता को पता है कि वह मेरे साथ मारपीट करता है और उसने मुझे जान से मारने की कोशिश भी की। मैं आज तक उसके साथ इसलिए रह रही थी क्योंकि हम जल्द ही शादी करने वाले थे और उसके माता-पिता भी इसके लिए राजी थे। अब आगे मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती। इसलिए अब मुझे कोई भी शारीरिक चोट पहुंचती है तो उसके लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि वह मुझे धमकी दे रहा है कि अगर मैं उसे कहीं भी दिख गई तो वह मुझे मारेगा या मेरी हत्या कर देगा।’श्रद्धा की शिकायत के सामने आने के बाद उसके पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि अगर पुलिस ने लापरवाही नहीं की होती और कोई एक्शन लिया होता तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

वापस ली शिकायत हालांकि उस वक्त वालकर ने पुलिस से कहा था कि उसने ‘क्षणिक गुस्से में आकर’ शिकायत दर्ज करायी है और उसके तथा पूनावाला के बीच का मामला सुलझ गया है। उन्होंने बताया, वालकर ने पुलिस से कहा था कि वह अपनी शिकायत वापस ले रही है, जिसके बाद मामला बंद कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि 2020 में उनके घर जाने वाले पुलिस अधिकारी ने उनकी काउंसलिंग की और पूनावाला को चेतावनी भी दी थी।

आज पूरा होगा पॉलीग्राफ टेस्टइस बीच दिल्ली पुलिस श्रद्धा हत्‍याकांड से जुड़ी एक-एक कड़ी जोड़ने में जुटी हुई है और हर एक एंगल की जांच हो रही है। एक-एक करके सारे सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस कोई भी ऐसा सवाल नहीं छोड़ना चाहती जिसका जवाब उसके पास ना हो और इसलिए आफताब आमीन का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करवाया जा रहा है। लेकिन तबियत खराब होने की वजह से अधूरे रह गए आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के आज पूरे होने की उम्मीद है। इससे पहले पुलिस आफताब से 15 से 18 सवाल पूछ चुकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited