Rajasthan: घर में घुसकर तीन भाईयों को गोली से भूना, दो महिलाओं की हालत भी गंभीर

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर में एक परिवार के तीन लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हमले में परिवार की दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Bharatpur News

घटना की जानकारी देते हुए ASP भरत मीणा

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Rajasthan: राजस्थान में एक खौफनाक वारदात सामने आई है। भरतपुर (Bharatpur) जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सिकरोरा में मामूली कहासुनी को लेकर बहस इतनी आगे बढ़ गई है कि एक युवक ने तीन भाइयों को गोली (Firing) से भून दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खबर के मुताबिक आपसी मामले को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था जिसके बाद बहस हुई। कहा जा रहा है कि अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के युवक ने सोते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

तीन की हुई मौतभरतपुर के एएसपी अनिल मीणा ने बताया, 'भरतपुर जिले के कुम्हेर के सकरौरा गांव में दो गुटों में मारपीट हो गयी. समुंदर और लखन समूहों के बीच विवाद शुरू हो गया जिसमें 3 लोगों, समुंदर, ईश्वर और गजेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।' महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद महिलाओं को इलाज के लिए जयपुर रिफर किया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश जारी है।

आपसी विवाद बनी वजहपुलिस ने बताया कि घटना कुम्हेर थाना क्षेत्र के सिकरौरा गांव में हुई और पुलिस को रविवार देर रात डेढ़ बजे के आसपास इसकी सूचना मिली। भरतपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि हमलावरों ने आपसी विवाद के चलते रात में घर में सो रहे परिवार के सदस्यों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। एएसपी मीणा के मुताबिक, गोलीबारी में परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited