Agra Murder: आगरा में किसान की पीट-पीटकर हत्या, खेत पर तारों की बाड़ लगाने को लेकर हुआ था विवाद

Murder In Agra: ताजनगरी आगरा में किसान की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या खेत पर तारों की बाड़ लगाने के विवाद के बाद की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। किसान के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Agra News

किसान को पीट-पीटकर मार डाला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • आगरा में किसान को पीट-पीटकर मार डाला
  • आगरा के बाह में किसान की हत्या से सनसनी
  • खेत पर तारों की बाड़ लगाने के विवाद में हत्या

Agra Murder: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक किसान को खेत के विवाद में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। किसान की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिवार व आस पड़ोस के लोगों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, आगरा के बाह के खेड़ा राठौर के महुआशाला गांव में शनिवार सुबह यह हत्या हुई। यहां खेत पर तारों की बाड़ लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद में किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।

वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या के आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, महुआशाला गांव में शनिवार को किसान रामलक्षिन (75) खेत पर तारों की बाड़ लगाने के लिए गए थे।

पड़ोसी देवेंद्र और उसके बेटों पर किसान पर हमला करने का आरोपइस दौरान पड़ोसी ने देवेंद्र सिंह अपने बेटों के साथ वहां पहुंचे और बाड़ लगाने का विरोध किया। आरोप है कि, देवेंद्र और उसके बेटों ने किसान पर हमला कर दिया। धक्का-मुक्की में किसान रामलक्षिन गिर गए। आरोप है कि, आरोपियों ने किसान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। कुछ ही देर में किसान रामलक्षिन की मौत हो गई। किसान की मौत की जानकारी मिलते ही घरवाले मौके पर आ गए। परिजनों का किसान की मौत से रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।

किसान के बेटे ने पड़ोसी और उसके बेटों पर लगाया हत्या का आरोपकिसान रामलक्षिन के बेटे राकेश कुमार ने खेड़ा राठौर थाने में आरोपी पड़ोसी किसान देवेंद्र सिंह और उसके बेटे गौरी शंकर, शिवम के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। राकेश ने बताया कि, उनके पिता रामलक्षिन शनिवार सुबह खेत पर तार की बाड़ लगाने के लिए गए थे। आरोप है कि, पड़ोसी देवेंद्र सिंह से जमीन विवाद का मुकदमा चल रहा है। रंजिश में आरोपियों ने उसके पिता की हत्या की है। एसओ खेड़ा राठौर ने बताया कि, मामले की जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited