यूपीः Varanasi में दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, नाबालिग समेत तीन धराए

Double Murder Case: वाराणसी के जैतपुरा थाना इलाके में 20 नवंबर को गोलगड्डा के पास दो लोगों की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का छह दिन में खुलासा करते हुए नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

varanasi police

पुलिस ने दोहरा हत्याकांड का किया खुलासा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • वाराणसी में 200 रुपये के लिए दो लोगों को मार डाला
  • पुलिस ने नाबालिग समेत तीन और आरोपियों को पकड़ा
  • पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का छह दिन में किया खुलासा

Varanasi Double Murder: उत्तर प्रदेश की वाराणसी जिले के जैतपुरा पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल बल्ली, खून से सने कपड़े समेत अन्य सामान बरामद कर लिए है। आरोपियों ने 200 रुपये लूटने के चक्कर में दोनों को मौत के घाट उतार दिया था। डीसीपी काशी आरएस गौतम के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी नशा करते हैं। चारों ने मिलकर पल्लेदार समेत दो की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था और दो सौ रुपये लूटे थे।

पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में लालकुआं जलालीपुरा के सोनू उर्फ मोहम्मद रफअत और शैलपुत्री जलालीपुरा के सैफू उर्फ सोबू शामिल हैं। इनमें एक आरोपी बाल अपचारी भी शामिल है। इस मामले में चौथा आरोपी शैलपुत्री चौराहे का रहने वाला मोहम्मद रियाज फरार है।

रुपये लूटने की बनाई योजनाजानकारी के अनुसार, 20 नवंबर को जैतपुरा थाना इलाके गोलगड्डा के समीप मालगोदाम में रघुनाथपुर के रहने वाले जग्गन यादव का सिर कूंचा हुआ शव मिला था। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के अनुसार, जैतपुरा थाने की पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी सोनू, सैफू, मोहम्मद रियाज और 16 साल के बाल अपचारी को चिह्नित किया। गिरफ्तार आरोपी सोनू, सैफू और नाबालिग ने पूछताछ में कबूल किया कि, उन्होंने उसी रात रुपयों के लिए जग्गन के अलावा एक और व्यक्ति के सिर पर पत्थर से हमला किया था। उस शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।

आरोपियों ने लूट का विरोध करने पर दो लोगों को मार डालागिरफ्तार सोनू और सैफू ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि, मालगोदाम में सभी ने साथ में गांजा पिया। रात में उनके रुपये खत्म हुए तो उन्होंने 9 बजे के करीब गोलगड्डा की तरफ से आ रहे लोगों से पैसे छीनने का प्लान बनाया। उन्होंने मालगोदाम की तरफ से जा रहे जग्गन से लूटपाट करने का प्रयास किया। जग्गन ने लूट का विरोध किया तो आरोपियों ने पास में रखी बल्ली उठाकर उसके सिर पर मार दी। जिससे जग्गन की मौके पर ही मौत हो गई।

जग्गन के जमीन पर गिरने के बाद आरोपियों ने उसकी शर्ट को खंगाला, लेकिन जेब से कुछ नहीं मिला। इसके बाद नशे में धुत चारों आरोपियों ने रात करीब साढ़े तीन बजे गोलगड्डा तिराहे की तरफ से नेशनल इंटर कॉलेज के पास एक व्यक्ति को रोककर उससे रुपये लूटने की कोशिश की, विरोध करने पर चारों ने उसके सिर और चेहरे पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी जेब से दो सौ रुपये लूट लिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वाराणसी (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited