Varanasi Water Sports: खिड़किया घाट बनेगा वाटर स्पोर्ट्स का हब, हेली टूरिज्म को भी दिया जाएगा आकार
Varanasi News: वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर काम हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब शहर को वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनाने की तैयारी है। इसको लेकर घाट का भी चयन कर लिया गया है। वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा खिड़किया घाट पर वाटर स्पोर्ट्स का संचालन किया जाएगा।
खिड़किया घाट पर होगी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी
- वाटर स्पोर्ट्स का केंद्र बनेगा वाराणसी
- बनाना बोट, याच, स्पीड बोट, जेट स्की, रंबल राइड की होगी व्यवस्था
- ट्रिपल-पी व्यवस्था के तहत वाराणसी स्मार्ट सिटी करेगा संचालन
Khidkiya Ghat water sports: वाराणसी में जल परिवहन को बढ़ावा दिए जाने के बाद अब वाटर स्पोर्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए शहर के उत्तरी छोर पर खिड़किया घाट (नमो घाट) पर वाटर स्पोर्ट्स शुरू कराया जा रहा है। वाराणसी के पहले घाट मान्य आदिकेशव और गंगा-वरुणा संगम तक वाटर स्पोर्ट्स से जुड़ी गतिविधियां होंगी। इसके साथ ही बनाना बोट, याच, स्पीड बोट, जेटी स्की, रंबल राइट आदि का इंतजाम होगा।
इसका संचालन वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा ट्रिपल-पी व्यवस्था के तहत किया जाएगा। स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के सामने प्रस्ताव रखा गया था। इसे सभी विभागों ने मंजूरी दे दी है। अब इस प्रस्ताव को अंतिम रूप से दिया जा रहा है।
घाट का हो रहा पुनर्विकासवाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा खिड़किया घाट का पुनर्विकास किया जा रहा है। राजघाट से सटे इस घाट को गंगा नदी और वरुणा नदी के संगत तक मिलाया जा रहा है। दोनों घाटों को जोड़कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। इसके पास में लाल खां रौजा एवं वाराणसी की प्राचीनता के लिए हुई कई खोदाई स्थल भी हैं, जिसकी वजह से यह घाट कई घंटों तक पर्यटकों को रोके रखने में सक्षम है। जीटी रोड से पर्यटक यहां सीधे पहुंच सकते हैं। यह घाट शहर के बड़े हिस्से में फैला है, जिस वजह से वाटर स्पोर्ट्स के लिए यह उपयुक्त घाट है।
काशी स्टेशन से भी पास है घाटकाशी रेलवे स्टेशन से यह घाट पास में है। जीटी रोड से भी जुड़ा है। इन कारणों से खिड़किया घाट जल एवं वायु परिवहन के लिए बेहतर है। इसके मद्देनजर काशी दर्शन एवं गंगा दर्शन के लिए हेली टूरिज्म की दृष्टि से यहां हेलीपोर्ट बन रहा है। इसके लिए खिड़किया घाट फेज दो एरिया में प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिस पर एक समय पर दो हेलीकॉप्टर लैंड हो सकेंगे। यहां से पर्यटक उड़ान भरकर काशी को घूम कसेंगे। स्मार्ट सिटी बोर्ड ने हेली टूरिज्म के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विस्तृत प्रस्तुतिकरण एवं प्रारंभिक रूट चार्ट बन रहा है। हेलीकाप्टर की फीस, टाइम लाइन एवं अन्य कार्ययोजना का विवरण बनाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Weather Today: Delhi-NCR में कोल्ड वेव की शुरुआत, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited