Rampur News: सिलईबड़ा में छात्र को गोली लगने से मौत के बाद बढ़ा तनाव, जानें कैसे शुरू हुआ ये विवाद

रामपुर के सिलईबड़ा गांव में एक विवादित जमीन पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर वाले होर्डिंग लगाने को लेकर दो पक्षों के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जिसमें एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई। इसके बाद यहां तनाव और बढ़ गया है।

Student Shot Dead

छात्र को गोली लगने से मौत (सांकेतिक फोटो)

तस्वीर साभार : भाषा

Rampur News: रामपुर जिले में एक विवादित जमीन पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर वाले ‘होर्डिंग’ लगाने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक दलित किशोर की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को मिलक इलाके के सिलईबड़ा गांव की है। वारदात में मारे गये किशोर के परिजन ने आंबेडकर के चित्र के नीचे शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि किशोर की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी गांव पहुंच गए और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया गया।

इस वजह से हुआ विवाद

मौके पर पहुंचे मुरादाबाद के मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि गांव में एक भूखंड पर दलित समाज के लोगों ने खाद बनाने के लिये एक गड्ढा तैयार किया था। कुछ दिन पहले उन्होंने गड्ढा को भरकर उस पर आंबेडकर की तस्वीर वाला ‘होर्डिंग’ लगा दिया और प्रतिमा लगाने की तैयारी शुरू कर दी। सिंह ने बताया कि गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए प्रशासन से इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद मंगलवार शाम स्थानीय तहसीलकर्मी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जा हटाने लगे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान दलित समुदाय और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया, जिसने हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान गोली चलने से सोमेश (17) नामक दलित किशोर की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर मृतक के परिजन ने आंबेडकर के होर्डिंग के नीचे शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि सोमेश की मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। मंडल आयुक्त ने बताया कि परिजन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बहरहाल, उन्हें कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया। मृतक के परिवार ने इस सिलसिले में थाने में तहरीर दी है। मामले की जांच की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या पुलिस की गोली लगने से सोमेश की मौत हुई है, तो मंडलायुक्त ने कहा, ‘‘ जांच के दौरान यह सारे तथ्य सामने आएंगे। जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited