Patna Ganga Path: पटना गंगा पथ होगा रिवर फ्रंट के रूप में विकसित, जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी

Patna News: राजधानी के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। मरीन ड्राइव कहा जाने वाला गंगा पथ अब रिवर फ्रंट के रूप में विकसित होगा। इसको लेकर विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बहुत जल्द कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। गंगा पथ को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करने पर किन-किन चीजों का निर्माण किया जाना है, उसका निर्धारण कर लिया गया है।

jp ganga path

गंगा पथ से बनाया जाना है रिवर फ्रंट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • वाटर स्पोर्ट़्स एक्टिवटी का लुत्फ उठा सकेंगे लोग
  • स्टेडियम, कैफेटेरिया, मॉल और मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी
  • एक क्रिकेट और एक फुटबॉल स्टेडियम का भी हो सकता है निर्माण

Patna River Front: शहर का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट बन चुके गंगा पथ को अब राज्य सरकार रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करेगी। इस जगह अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स विकसित किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद लोगों को वाटर स्पोर्टस एक्टिविटी के लिए गोवा और अंडमान नहीं जाना होगा। गंगा पथ पर स्टेडियम, रेस्टोरेंट, कैफेटेरिया, मॉल और मल्टी स्टोरी पार्किंग का भी निर्माण किया जाएगा। दरअसल, सरकार ने पटना मेट्रो की अंडरग्राउंड टनल से निकलने वाली मिट्टी का इस्तेमाल गंगा पथ के आसपास के क्षेत्र को विकसित करने के लिए करेगी। इसको लेकर पथ निर्माण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग एवं पर्यटन विभाग ने तैयारी कर ली है।

यह सभी विभाग मिलकर गंगा पथ को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित करेंगे। यहां एक क्रिकेट स्टेडियम और एक फुटबॉल स्टेडियम भी बनाया जा सकता है। अभी हर शनिवार और रविवार को बड़ी संख्या में लोग अपनी फैमिली, दोस्तों एवं सहकर्मियों के साथ यहां सैर करने आते हैं। यहां उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर इस जगह पर पर्यटकीय सुविधाओं को विकसित करने की योजना है। सबसे पहले पार्किंग स्थल और कई जगहों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने हैं।

गंगा पथ के पहले चरण का निर्माण पूरा

दीघा से पटना सिटी अंतर्गत दीदारगंज तक गंगा पथ बनना है। इसकी लंबाई 20.5 किलोमीटर है। पहले चरण में दीघा से पटना मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) तक गंगा पथ बनकर तैयार हो गया है। यह 7.4 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 6.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण बांध बनाकर हुआ है। सरकार ने साल 2011 में गंगा पथ बनाने का प्रस्ताव पास किया था। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2013 में इसका शिलान्यास किया था।

बख्तियारपुर तक बनेगा जेपी गंगा पथजेपी गंगा पथ का विस्तार किया जाना है। दीदारगंज तक निर्माण पूरा हो जाने के बाद इसे बख्तियारपुर तक विस्तार दिया जाएगा। इस हिसाब से इस पथ की लंबाई 60 किलोमीटर बढ़ जाएगी। निकटतम भविष्य में इस पथ को आरा-छपरा पुल से बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के बीच जोड़ा जाना है। फिर गंगा पथ की कुल लंबाई 80 किलोमीटर हो जाएगी। यह पथ गंगा पर प्रस्तावित छह लेन पुल को एप्रोच रोड के रूप में मदद करेगा। इस पर यू-टर्न नहीं रहेगा। महज एक घंटे में लोग सफर कर सकंगे। गौरतलब है कि अगले साल फरवरी तक दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ का निर्माण पूरा होना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited