Government Bus for Patliputra Bus Terminal : बुधवार से पटना एयरपोर्ट और जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए चलेंगी सरकारी बसें

Patna News: फरवरी महीने की शुरुआत के साथ लोगों को पटना में सफर करना आसान हो गया। शहर में नए चार रूटों पर सरकारी बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इन रूटों पर चलने वाली बसें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक जाएंगी। अभी लोगों को उक्त टर्मिनल तक जाने में ऑटो वाले को मनमाना किराया देना पड़ रहा था। इससे यात्री एक साल से परेशान थे। अब जिला प्रशासन की पहल पर शहर की चार जगहों से उक्त टर्मिनल के लिए सरकारी बसें चलाई जा रहीं हैं। बुधवार से इसका ट्रायल शुरू हुआ है। दो हफ्ते तक ट्रायल चलेगा।

patliputra bus terminal

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए चलेंगी सरकारी बसें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बिहार राज्य पथ परिवहन निगम शुरू कर रहा सेवा
  • निगम ने चार रूट पर 15 बसें चलाने की दी है मंजूरी
  • इन रूटों पर 15 फरवरी तक ट्रायल के तौर पर होगा बस परिचालन

Patliputra Bus Terminal: अब लोगों को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जाने में असुविधा नहीं होगी। कम किराए पर भी लोग सफर पूरा करेंगे। बुधवार से पटना एयरपोर्ट समेत चार जगहों से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए सरकारी बसें चलनी शुरू हो गईं हैं। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने ट्रायल के तौर पर नए चार रूटों पर 15 बसें परिचालित करने की मंजूरी दी है। इसके तहत दानापुर रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, दानापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, पटना एयरपोर्ट से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल और गांधी मैदान से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक बसें चलाई जाएंगी।

हाल में जिला प्रशासन और बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने स्थल निरीक्षण के बाद चार जगहों से बस टर्मिनल को जोड़ने के लिए रूट चयनित किया था। अब प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी मिलने के बाद पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक फरवरी से 15 फरवरी तक नए चार रूटों पर बसों के परिचालन का ट्रायल शुरू किया गया है। इससे पहले लोग निजी बस या ऑटो से टर्मिनल जाते थे। बस और ऑटो वाले तय से अधिक किराए वसूल रहे थे। रात के समय में किराए कई गुना अधिक लेते थे। अब सरकारी बसों के परिचालन से इनकी मनमानी पर लगाम लगेगी। गौरलतब है कि सरकारी बसों के परिचालन को लेकर पिछले छह महीने से कवायद चल रही थी।

इन मार्गों से होकर चलेंगी बसेंदानापुर रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल: इसके लिए बस नंबर 5 सगुना मोड़-गोला रोड-पाटलिपुत्र स्टेशन मोड़-जगदेव पथ-आशियाना नगर-सचिवालय-इनकम टैक्स गोलंबर-पटना जंक्शन-राजेंद्र नगर टर्मिनल-एमएमसीएच-धनुकी मोड़-जीरो माइल के बीच परिचालित होंगी। दानापुर से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए बस नंबर 4 होगी। पटना एयरपोर्ट से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के 2 नंबर की बस चलेगी। यह बस शेखपुरा से जंक्शन होकर जीरो माइल होते हुए जाएगी। गांधी मैदान से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए चार नंबर की बस चलाई जा रही है।

सीएनजी की एसी वाली 25 नई बसें भी शुरूशहर के गांधी मैदान से पांच रूट पर सीएनजी की एसी वाली 25 नई बसें शुरू हो रहीं हैं। बसें गांधी मैदान से रवाना होकर दानापुर, एम्स, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बिहार शरीफ जाएंगी। बता दें परिवहन निगम डीजल बसों की जगह 50 नॉन एसी वाली सीएनजी बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। एक-दिनों में इन बसों का भी परिचालन शुरू किया जाना है। फिर शहर में परिचालन होने वाली सरकारी सिटी डीजल बस परिचालित होनी पूरी तरह से बंद हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited