Lucknow: व्यापारी को पुलिस से सवाल पूछना पड़ा भारी, चौकी में बंधक बनाकर लाठी से पीटा

Lucknow News: लखनऊ की पारा कोतवाली की मोहान रोड चौकी पर अतिरिक्त महिला इंस्पेक्टर पर व्यापारी को बंधक बनाकर डंडे से पीटने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि, अतिरिक्त महिला इंस्पेक्टर के आदेश पर सिपाहियों ने व्यापारी को पट्टे से भी पीटा। छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपये मांगने का भी आरोप लगाया है।

lucknow

चौकी में कारोबारी की बेरहमी से पिटाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लखनऊ में मोहान रोड चौकी में कारोबारी की बेरहमी से पिटाई
  • बंधक बनाकर सिपाहियों पर डंडे और पट्टे से पीटने का आरोप
  • रिश्तेदार को चौकी में बिठाने की वजह पूछने पर पीटने का आरोप

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठेले पर सब्जी बेच रहे रिश्तेदार को पकड़ने की पुलिस से वजह पूछनी प्रभातपुरम में रहने वाले व्यापारी को महंगी पड़ गई। आरोप है कि, पुलिसकर्मियों द्वारा गुरुवार रात मोहान रोड चौकी में बंधक बनाकर एक व्यापारी की लाठी और पट्टे से जमकर पिटाई की गई। आरोप है कि, महिला एडिशनल इंस्पेक्टर ने छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी। शुक्रवार दोपहर में जब व्यापारी सड़क पर उतरे और बुद्धेश्वर चौराहे के पास जाम लगाया तो अफसरों ने मामले की जानकारी ली। व्यापारी अतिरिक्त निरीक्षक और दो अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।

हंगामे-प्रदर्शन की जानकारी पर शुक्रवार की शाम को एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए, तब व्यापारियों ने जाम और प्रदर्शन खत्म किया। साथ ही पीड़ित को मेडिकल के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया।

सब्जी विक्रेता और पड़ोसी ठेले वाले को पुलिस ले आई थी चौकीव्यापारी अरुण ने बताया कि, वह गुरुवार रात में अपनी दुकान बंद कर वह घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में अपने रिश्तेदार दिनेश के ठेले से सब्जी खरीदने लगे। इसी दौरान पारा थाने की अतिरिक्त इंस्पेक्टर वहां पहुंच गईं। आरोप है कि, बाइक खड़ी देखकर इंस्पेक्टर गालियां देने लगीं। कुछ देर बाद रिश्तेदार और उसके पड़ोस में ठेला लगाने वाले एक अन्य व्यक्ति को पुलिस चौकी उठा ले गईं। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि, वह रिश्तेदार और पड़ोसी को पकड़ने की सूचना पर वह चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से दोनों को चौकी लाने की वजह पूछी तो एडिशनल इंस्पेक्टर के इशारे पर दो पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी चौकी में बैठा लिया।

पुलिसकर्मियों ने व्यापारी की बेरहमी से की पिटाईआरोप है कि, कुछ देर बाद पुलिसकर्मी उन पर लाठी और पट्टे बरसाने लगे। पुलिसकर्मियों ने व्यापारी की बेरहमी से पिटाई की। इससे उनकी कमर के निचले हिस्से की खाल उधड़ गई। पिटाई के बाद उन्हें उठने-बैठने में परेशानी हो रही है। चौकी में हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी इलाके के व्यापारियों को हुई। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस पर बर्बरता और वसूली के आरोप लगाते हुए बुद्धेश्वर में जाम लगा दिया। धरने-प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने अतिरिक्त निरीक्षक और दोनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर एडीसीपी दक्षिणी मनीषा सिंह पहुंची, उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया और जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी दो दिन में रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी एडिशनल इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited