Indian Railway: जरूरी खबर! झांसी-लखनऊ इंटरसिटी समेत तीन ट्रेनें रहेंगी रद्द, बदले रूट से चलेंगी ये गाड़ियां
Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। झांसी से कानपुर सेंट्रल के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो सकती। इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 को ट्रेन 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन-लखनऊ इंटरसिटी रद्द रहेगी। ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
तीन ट्रेनें रद्द, कई मार्ग परिवर्तित कर चलेंगी
- इंटरलॉकिंग कार्य के चलते झांसी-लखनऊ पैसेंजर समेत तीन गाड़ियां रद्द
- कई ट्रेनें मार्ग परिवर्तित कर चलाई जाएंगी
- रेल प्रशासन ने कई गाड़ियों के फेरे बढ़ाए
रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 01813 /01814 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कानपुर सेंट्रल 12 से 21 फरवरी तक उरई-कानपुर सेंट्रल-उरई के बीच रद्द रहेगी। उधर, गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचूवेली 12 फरवरी को, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर 13 फरवरी और 12521 बरौनी-एर्णाकुलम 14 फरवरी को भीमसेन-पामा खंड में रोकने का फैसला लिया गया है।
संबंधित खबरें
बदले रूट से चलेंगी यह ट्रेनें
इसके अलावा, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 15, 17, 18, 19 और 21 फरवरी को ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर के रूट से चलाई जाएगी। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 11, 12, 13, 15, 16, 18, 19 और 20 फरवरी को इसी रास्ते से चलेगी। 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 14, 15, 17, 18 और 20 फरवरी को एवं 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 21 को कानपुर-इटावा -भिंड - ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि 16 को चलने वाली 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस और गोरखपुर से 16, 17 और 19 फरवरी को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलाई जाएगी।
इन गाड़ियों का भी मार्ग परिवर्तित
15 फरवरी को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस और 20 को 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस, 18 को 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 20 को 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस भी कानपुर- इटावा- भिंड और ग्वालियर होकर संचालित की जाएगी। 21 को 12597 गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस और 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस कानपुर-इटावा-टुंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर होकर चलेगी। छपरा से 14 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्स और 15102 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस 16 को ललितपुर, खजुराहो, महोबा, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 01922 झांसी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस का पांच अप्रैल से 28 जून तक हर बुधवार को झांसी से संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनल छह अप्रैल से 29 जून तक झांसी से चलेगी। गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट सूबेदारगंज से हर बृहस्पतिवार को चलकर रात 10.10 बजे झांसी स्टेशन पर पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited