Lucknow News: लखनऊ के लोगों के जरूरी खबर, लोहिया संस्थान में नौ को सभी ओटी रहेंगी बंद

Ram Manohar Lohia: लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान में नर्सिंग ग्रेड-2 परीक्षा का आयोजन नौ फरवरी होगा। इस वजह से नौ फरवरी को लोहिया संस्थान के सभी ऑपरेशन थिएटर बंद रहेंगे। ओपीडी में भी सीमित रोगी ही देखे जाएंगे। कई नर्सों ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया है। नर्स भी अवकाश पर रहेंगी।

Lucknow Lohia Institute

संस्थान में नौ फरवरी को बंद रहेंगी सभी ओटी

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लखनऊ के लोहिया संस्थान में नौ फरवरी को बंद रहेंगी सभी ओटी
  • लोहिया संस्थान में नर्सिंग ग्रेड-2 परीक्षा का होगा आयोजन
  • नौ फरवरी को सिर्फ इमरजेंसी ओटी का संचालन

Ram Manohar Lohia Institute: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान आने वाले लोगों के लिए यह खबर जरूरी है। इस खबर को पढ़कर ही यहां आएंगे। दरअसल, लोहिया संस्थान नर्सिंग ग्रेड-2 परीक्षा का आयोजन नौ फरवरी कराएगा। इस वजह से इस दिन लोहिया संस्थान के सभी ऑपरेशन थिएटर बंद रहेंगे। नौ फरवरी को इमरजेंसी ओटी का संचालन होगा। ओपीडी में भी सीमित रोगी ही देखे जाएंगे। संस्थान प्रशासन ने कहा है कि परीक्षा के दिन सभी संकाय सदस्यों की ड्यूटी ऑब्जर्वर के रूप में लगाई जाएगी।

इसके अलावा कई नर्सों ने भी परीक्षा में हिस्सा लिया है। ऐसे में नर्स भी अवकाश पर रहेंगी। इसी वजह से ओटी का संचालन नहीं हो पाएगा। आपको बता दें कि लोहिया संस्थान की ओटी में प्रतिदिन 30 से 40 मेजर और माइनर ऑपरेशन होते हैं।

ओपीडी में आ रहे दो हजार से ज्यादा मरीज करीब दो हजार से ज्यादा मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। न्यूरो सर्जरी, कैंसर, कार्डियक, आर्थो, जनरल सर्जरी समेत अन्य विभागों की ओपीडी भी चल रही है। लोहिया संस्थान ने करीब 10 वर्ष बाद स्थायी भर्ती निकाली हैं। इसमें 568 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाएगा। 431 पद नर्सिंग के हैं। इन पदों के लिए 43,824 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। देश के 90 केंद्रों पर ऑनलाइन परीक्षा होगी। संस्थान प्रशासन ने परीक्षा को लेकर डॉक्टरों की ड्यूटी तय की है। बड़ी संख्या में संस्थान में संविदा पर तैनात नर्सों ने भी आवेदन किया है।

मरीजों को ऑपरेशन के लिए दी जाएगी आगे की तारीखराजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों और प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें भी परीक्षा देने के लिए जाना होगा। ऐसे में लोहिया संस्थान में नर्सिंग स्टाफ का संकट होगा। सीएमएस डॉ. राजन भटनागर के अनुसार, जिन मरीजों को ऑपरेशन के लिए नौ फरवरी की तारीख मिली है, उन्हें फिर से आगे की तारीख दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर, मशीन की खराबी के कारण लोहिया संस्थान के रेडियो डायग्नोसिस विभाग में छह फरवरी तक मरीजों का सीटी स्कैन नहीं होगा। मशीन में तेज आवाज के साथ कई खामियां सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। मशीन की मरम्मत में टाइम लगेगा। विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव राज ने बताया है कि अब जांच की सुविधा छह फरवरी से मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited