Jodhpur News: जोधपुर में पुलिस शहीद दिवस, शहीदों को 'गार्ड ऑफ ऑनर' से किया सम्मानित
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में आज पुलिस शहीद दिवस का आयोजन किया गया। दिवस पर देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जोधपुर में पुलिस शहीद दिवस
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में सोमवार को पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन जोधपुर के रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में किया गया। पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस दिवस को मनाने के लिए रक्तदान शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
शहीद दिवस कार्यक्रम
जोधपुर पुलिस लाइन में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने कहा कि हम शहीद दिवस पर शहीदों को याद करने के साथ-साथ उनकी वीरांगनाओं को भी याद करते हैं। कार्यक्रम में शहीद ताराचंद सहारण पर पुष्प चक्र चढ़ाए गए। इसके अलावा पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जो सोमवार को पूरे दिन चलेगा। इसमें पुलिस बल के जवानों द्वारा रक्तदान किया जा रहा है। पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित परिसर में पौधरोपण किया।
अमित शाह ने दी शहीदों को श्रद्धांजली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही देश की सुदूर सीमाओं की सुरक्षा करने के लिए सभी बलों का आभार भी जताया। उन्होंने नई दिल्ली में पुलिस मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं। आज देश के विभिन्न इलाकों और जगहों पर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अलग-अलग बलों के जवानों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि यहां आकर अमर जवानों को श्रद्धांजलि देने का मुझे मौका मिला। यही हमारे जवान कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर किबिथू तक फैली हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 05 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में सर्द हुई रातें, ठिठुरन वाली सर्दी की शुरुआत, तमिलनाडु और केरल में बारिश का दौर जारी
Breaking News: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट को बताया संवैधानिक, हाई कोर्ट का फैसला पलटा
पेरिस से महंगा हुआ दिल्ली-पटना हवाई टिकट, छठ मनाने पटना जाएं या पेरिस!
Live Aaj Mausam Ka AQI 05 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में बढ़ा वायु प्रदूषण, 300 के पार AQI; जानें अन्य शहरों में पॉल्यूशन की स्थिति
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का संकट गहराया, सांस लेना हुआ मुश्किल; 400 के करीब पहुंचा AQI
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited