Jaipur में नाबालिग से दरिंदगी! आरोपी मौके से फरार, फिर आगे क्या हुआ? जानिए
Jaipur Rape Case: 16 वर्षीय नाबालिग एक दुकान से पेन लाने गई थी। इस बीच पीड़िता के घर के बाहर निकलते ही आरोपी युवक उसे धमका कर घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गया व बलात्कार किया। आरोपी ने पीड़िता को जबरन शराब पिलाने के कोशिश की। जब पीड़िता ने शराब पीने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने कांच की बोतल उसके सिर पर दे मारी।
दुकान पर पेन खरीदने गई नाबालिग से युवक ने धमकी देकर किया बलात्कार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- एक युवक ने धमकी देकर किया नाबालिग से बलात्कार
- पहले आरोपी ने पीड़िता को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की
- शराब पीने से इनकार करने पर कांच की बोतल उसके सिर पर दे मारी
विजयनगर एसएचओ हमेरलाल के मुताबिक, इससे पहले आरोपी पीड़िता को जबरन शराब पिलाने की कोशिश कर रहा था। जब पीड़िता ने शराब पीने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने कांच की बोतल उसके सिर पर दे मारी। जिससे वह जख्मी हो गई। इसके बाद आरोपी घर के ताला जड़ चाबी को अंदर फेंकर कर मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं गांव में तनाव की स्थिति हो गई। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर आई पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए व पीड़िता का बयान दर्ज किया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गंगरार डीएसपी झाबरमल भी मौके पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली।
आरोपी चित्तौड़गढ़ से धरायाविजयनगर एसएचओ के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसकी लोकेशन ट्रेस कर बाद में पुलिस की टीम ने उसे चित्तौड़गढ़ से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। एसएचओ के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना के विरोध में गांव के बाजार बंद रखकर कारोबारियों ने विरोध जताया। वहीं महिला संगठन की महिलाआों ने विजयगनर थाने के सामने विरोध - प्रदर्शन कर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर वारदात के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited