Gurugram: मॉल में सिगरेट पीने से रोकना गार्ड को पड़ा भारी, दबंग ने पिस्टल निकालकर मारी गोली
Gurugram: गुरुग्राम के एक मॉल में सिगरेट पीने से मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड पर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि, एक व्यक्ति सिगरेट पीते हुए मॉल के अंदर जा रहा था। सिक्योरिटी गार्ड ने उसे इसके लिए मना कर दिया। इससे गुस्साए आरोपी ने गाड़ी से पिस्टल निकाल गार्ड पर फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि गोली गार्ड के बगल से निकल गई।
गुरुग्राम में दबंग ने सिक्योरिटी गार्ड को मारी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आरोपी देर रात मॉल में आया था खरीददारी करने
- आरोपी अपने साथ एक गार्ड को ले गया था गाड़ी तक
- आरोपी द्वारा गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद
Gurugram: गुरुग्राम के एक मॉल में सिगरेट पी रहे दबंग को टोकना सिक्योरिटी गार्ड को भारी पड़ गया। गार्ड की बातों से आरोपी गुस्से में आ गया और गाड़ी से पिस्टल निकालकर गार्ड को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि, गोली गार्ड के बगल से निकल गई। जिसके बाद गार्ड ने भाग कर अपनी जान बचाई। लोगों की भीड़ में सरेआम इस तरह गोलीबारी से हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पालम विहार थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मॉल के सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं, जिसमें आरोपी गोली चलाते हुए साफ तौर पर नजर आ रहा है।
यह पूरी घटना पालम विहार के 24X7 स्टोर की है। यहां पर सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात रुपेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि, देर रात एक व्यक्ति सामान खरीदने के लिए आया था। वह गाड़ी से उतरकर सिगरेट पीने लगा और सिगरेट पीते हुए मॉल के अंदर जाने लगा। इस पर रुपेंद्र ने उस व्यक्ति को रोककर सिगरेट फेंकने के बाद मॉल में जाने को कहा। यह बात युवक को नागवार गुजरी। हालांकि उसने सिगरेट फेंक दी और मॉल के अंदर जाकर खरीददारी की। रुपेंद्र ने बताया कि, जब वह खरीददारी करके मॉल से वापस लौटा तो लड़ने लगा।
संबंधित खबरें
गाड़ी में सामान रखते ही चला दी गोली, दिल्ली का रहने वाला है आरोपी शिकायत के अनुसार, आरोपी व्यक्ति ने वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को खरीदा हुआ सामान गाड़ी में रखवाने के लिए कहा। इस पर रुपेंद्र ने साथ में मौजूद एक दूसरे सिक्योरिटी गार्ड आशीष को सामान रखने के लिए भेजा दिया। रुपेंद्र ने बताया कि, आशीष ने जैसे ही सामान आरोपी की गाड़ी में रखा, उसने गाड़ी से पिस्टल निकाल आशीष पर फायर कर दिया। हालांकि गोली बगल से निकल गई और आशीष बाल-बाल बच गया। इसके बाद दोनों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, गोली चलाते हुए आरोपी की सीसीटीवी फुटेज मिल गई है। आरोपी दिल्ली नंबर की गाड़ी से आया था। आरोपी की पहचान हो चुकी है, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited