Surajkund Crafts Mela 2023: मेला कल से, टिकट बुक करने से लेकर मेले में पहुंचने तक की पूरी जानकारी
Surajkund Crafts Mela 2023: सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कल से शुरू हो रहा है। अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ इस मेले में जाने की सोच रहे हैं तो आपके यहां पूरी जानकारी मिलेगी। इस मेले में जाने के लिए आपको दिल्ली से बस, मेट्रो और ऑटो-टैक्सी की सुविधा मिल जाएगी। इसके अलावा आप ऑनलाइन इसकी टिकट बुक कर सकते हैं।
सूरजकुंड मेला कल से शुरू
- कल से शुरू हो रहा मेला 19 फरवरी तक रहेगा जारी
- दिल्ली से मेले तक आपको मिलेगा कई परिवहन सुविधा
- इस मेले का टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन मौजूद
Surajkund Crafts Mela 2023: देश का सबसे बड़े मेलों में से एक सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला कल से शुरू हो रहा है। यह मेला अपनी अद्भुत कला प्रदर्शन और खानपान के लिए देश के साथ विदेशों में भी प्रसिद्ध है। यही कारण है कि हर साल इस मेले मे सैकड़ों विदेशी कलाकार जहां अपने कला का प्रदर्शन करने आते हैं, वहीं घूमने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों की संख्या भी कम नहीं होती है। इस बार सूरजकुंड मेले का आयोजन तीन से 19 फरवरी तक किया जा रहा है। इसमें देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा 40 देश के की कला, शिल्प और व्यंजन का स्वाद लेने को मिल जाएगी। अगर आप इस मेले में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको इस मेले में पहुंचने से लेकर टिकट खरीदने तक की पूरी जानकारी देंगे।
ऐसे पहुंचे सूरजकुंड मेले तक बता दें कि सूरजकुंड मेले का आयोजन दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड नाम के गांव में होता है। यह जगह साउथ दिल्ली से करीब 8 किमी दूर है। अगर आप देश के दूसरे हिस्से से आ रहे हैं, तो सबसे पहले आपको दिल्ली आना होगा। यहां से आप कैब या टैक्सी ले सकते हैं। इसके अलावा आप दिल्ली से सूरजकुंड पहुंचने के लिए वायलेट लाइन मेट्रो भी पकड़ सकते हैं। आपको तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा, यहां से मेले की दूरी करीब 4.5 किमी है। यहां से आपको हर समय ऑटो मिल जाएगा। इसके अलावा हिरयाणा रोडवेज ने पर्यटकों के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली से बस सेवा भी शुरू की है। यह बसें हर एक घंटे में मेले के लिए जाएंगी। दिल्ली में आप इसे शिवाजी स्टेडियम के पास से पकड़ सकते हैं।
संबंधित खबरें
सूरजकुंड मेले का टिकट ऐसे लें बता दें कि इस मेले के लिए टिकट की बुकिंग पहले ही शुरू हो जाती है। अगर आप मेला देखने जा रहे हैं तो परेशानी से बचने के लिए मेला का टिकट पहले ही ऑनलाइन बुक कर लें। इस मेले में आने वाले व्यस्कों के लिए टिकट का मूल्य 120 रुपये रखा गया है। वहीं, स्कूल/ कॉलेज के छात्रों, व्यस्क नागरिक / दिव्यांग/भूतपूर्व सैनिको को टिकट में 50% की छूट मिलेगी। इसके अलावा 5 साल से कम उम्र के बच्चों का कोई टिकट नहीं लगेगा। मेले का टिकट आप हरियाणा पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट haryanatourism.gov.in पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यह टिकट bookmyshow और ऑफलाइन भी मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 14 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-यूपी में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Weather Today: दिल्लीवासियों को कोल्ड वेव के राहत, साढ़े चार डिग्री बढ़ा तापमान, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम का हाल
Haryana Fire News: भिवानी की एक मिल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को होगा मंत्रिमंडल विस्तार, जानें कौन बनेगा मंत्री, किसका कटेगा पत्ता?
Mathura में गोवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा, हिन्दूवादी संगठनों किया रोड जाम; पुलिस ने किया बल प्रयोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited