Delhi Metro: 15 अगस्त के लिए दिल्ली मेट्रो की खास एडवाइजरी, जानें टाइम-शेड्यूल और भी बहुत कुछ
Independence Day Delhi Metro Timings: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सुरक्षा के मद्देनजर 14 अगस्त से सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग सुविधा बंद कर दी जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस के लिए दिल्ली मेट्रो की एडवाइजरी
Independence Day Delhi Metro Timings: देश भर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर की जा रही है। लाल किले पर होने वाली परेड को लेकर भी फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है। सुरक्षा कारणों से दिल्ली- NCR के कई रूटों को डायवर्ट किया गया है, तो वहीं कई सड़कों को आम जनता के लिए पूरी तरह बंद किया जा रहा है।
इस बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस वाले दिन दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा।
5 बजे से शुरू हो जाएंगी मेट्रो सेवाएं
दिल्ल मेट्रो ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि 15 अगस्त को सुबह पांच बजे से ही सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। ऐसा यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के गंतव्य तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो की ओर से कहा गया है कि सुबह पांच बजे से 6 बजे तक सभी लाइनों पर मेट्रो 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। 6 बजे के बाद मेट्रो ट्रेनों का संचालन पूरे दिन सामान्य समय सारिणी के अनुसार ही होगा।
14 अगस्त से बंद हो जाएगी पार्किंग
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के मद्देनजर 14 अगस्त यानी सोमवार से दिल्ली मेट्रो की ओर से पार्किंग सुविधा नहीं दी जाएगी। कहा गया है कि 14 अगस्त सुबह 6 बजे से 15 अगस्त दोपहर 2 बजे तक मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
उत्तराखंड: शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited