Delhi Rain: उमस भरी गर्मी से राहत, दिल्ली में शनिवार सुबह हुई जमकर बारिश; जानिए नोएडा-गाजियाबाद का मौसम
Delhi Rain: शनिवार की सुबह दिल्ली और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से अनुभव किए जा रहे उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली।
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह जमकर बारिश हुई। इस बारिश से लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में भी बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसी बारिश देखने को मिल सकती है।
अभी और होगी बारिश
शनिवार की सुबह दिल्ली और नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से अनुभव किए जा रहे उमस भरे मौसम से काफी राहत मिली। क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी), नई दिल्ली ने पूर्वानुमान लगाया है कि अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ेंगे और दिल्ली के कंझावला, दिल्ली विश्वविद्यालय और पंजाबी बाग सहित कई स्थानों पर 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
पूरे सप्ताह बारिश के आसार
इससे पहले, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को गरज के साथ बारिश होने की भविष्यवाणी की थी, जो सप्ताहांत में हल्की बूंदाबांदी में बदल जाएगी। आईएमडी ने कहा कि प्रमुख सतही हवा दिल्ली के पश्चिम से आने की संभावना है, हवा की गति 12-20 किमी प्रति घंटे होगी, साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की भी संभावना है।
नोएडा का मौसम
नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। पूरे दिन पारा स्तर 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, हवा की गति 4.17 के आसपास रहेगी। हवा 5.57 की रफ्तार के साथ 119 डिग्री के आसपास चलेगी।
गाजियाबाद का मौसम
गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। दिन भर पारा स्तर 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, हवा की गति 3.57 के आसपास रहेगी। हवा 5.23 की रफ्तार के साथ 85 डिग्री के आसपास चलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
Noida: दो इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक आरोपी पर 80 और दूसरे पर 60 मुकदमे दर्ज
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का सितम, इन जिलों में जीरो डिग्री के करीब तापमान, 5 दिनों तक जारी रहेगी शीतलहर
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
लोन चुकाने में देरी की बड़ी सजा...रिकवरी एजेंट ने पत्नी की अश्लील फोटो बनाकर की वायरल, परेशान पति ने दी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited