Delhi Traffic Advisory: आज दिल्ली कूच करेंगे किसान, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगी नो एंट्री

Delhi Traffic Advisory Farmer Protest(दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी): यूपी के किसान अपनी मांगो को मनवाने के लिए आज दिल्ली कूच करने वाले हैं। जिसके चलते दिल्ली के कई रास्ते प्रभावित रहेंगे। जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Traffic Police

दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic Advisory due to Kisan Andolan: यूपी के किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं, जिसका असर दिल्ली के ट्रैफिक पर भी दिखने वाला है। किसान अपनी मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। वे गुरुवार को दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर एकत्रित होंगे, जिसके बाद दिल्ली की ओर बढ़ेंगे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिसके तहत आज कई रास्तों पर रोक रहेगी। नोएडा पुलिस के अनुसार आज सुबह दिल्ली से नोएडा-गाजियाबाद आने-जाने वाले रास्तों पर लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इस कारण आज बाहर जाने से पहले आप इन रास्तों को जरूर देख लें।

ट्रैफिक पुलिस एडवाइजरी: इन रास्तों से होकर गुजरें
  • गोलचक्कर चौक 15 से सेक्टर 6 चौकी तक ट्रैफिक बंद रहेगा। हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 16 मार्किट कट से होकर जा सकेगा।
  • गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से संदीप पेपर मिल चौक से होते हुए झुंडपुरा चौक की तरफ से जाने वाला ट्रैफिक रजनीगंधा गंतव्य की ओर जा सकेगा।
  • गोलचक्कर से रजनीगंधा चौक होते हुए सेक्टर 18,27 आदि की ओर जाने वाले ट्रैफिक रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक से होते हुए गोलचक्कर सेक्टर 15 की तरफ जाने वाला ट्रैफिक सेक्टर 8,10,11 और 12 होकर जा सकेगा।
  • संदीप पेपर मिल से हरौला चौक का रास्ता भी बंद रहने वाला है। इस रास्ते से जाने वाले लोग रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर 10 से गोलचक्कर पर जा सकते है या अशोक नगर होकर भी निकल सकते हैं।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे या एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होते हुए दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक में चिल्ला लाल बत्ती पर रुकावट होने पर यह डीएनडी से होकर जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से होकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी चिल्ला पर जाने वाला ट्रैफिक में रुकावट होने पर इसे डायवर्ट किया जाएगा। इस ट्रैफिक को चरखा गोल चक्कर से सेक्टर 94 अंडरपास होते हुए महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37,18,17,15 से अशोक नगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध होने पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-2 से फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, सेक्टर-16,सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर या एलिवेटेड रोड होते हुए सेक्टर-60, 62, एनएच-24 होकर जा सकेगा।

Note- ट्रैफिक से संबंधित असुविधा होने पर आप ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर कॉल कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited