Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में ठंड की शुरुआत और प्रदूषण की मार, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। साथ ही पिछले दो दिनों से दिल्ली के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है।
आज दिल्ली का मौसम
Delhi-NCR Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो गई है। दोपहर में खिली धूप तो सुबह-शाम में हल्की ठंडक का अहसास होने लगा है। दिल्ली में करीब 30 दिनों से बारिश नहीं हुई है। बारिश का दौर थमने के बाद से प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्थिति अब ऐसी है कि दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में है। बारिश के दौरान संतोषजनक श्रेणी में दिल्ली की हवा आज इतनी खराब हो गई है, कि इसमें सांस लेने मुश्किल हो गया है। बता दें कि आने वाले दिनों में भी बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है। बारिश न होने से दिल्ली के प्रदूषण में और वृद्धि होगी। आइए आपको बताएं मौसम का हाल -
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है। अभी दिवाली भी नहीं आई है, लेकिन शहर की हवा जहरीली हो गई है। सांस लेना मुश्किल होने लगा है। कहीं एक्यूआई 250 के पार है तो वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहां एक्यूआई 300-350 के करीब पहुंच गया है। दिल्ली की यमुना नदी का भी बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण और बढ़ सकता है।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में गुलाबी ठंड या सुबह-शाम ठंड की शुरुआत हो गई है। लेकिन बीते दिनों शहर के तापमान में वृद्धि देखी गई है। 18 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 अक्टूबर को 20 डिग्री दर्ज किया गया। इसमें 2 डिग्री की वृद्धि हुई है। वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज के तापमान की बात करें तो आज शहर का तापमान 18 से 20 और अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रह सकता है। तापमान के बढ़ने का असर सुबह-शाम होने वाली ठंड पर भी पड़ रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा।
एनसीआर में मौसम का हाल
दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी मौसम साफ और सुहावना बना हुआ है। सुबह-शाम के दौरान लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है, लेकिन इस बीच बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। इन शहरों की हवा जहरीली होती जा रही है। सर्दियों की शुरुआत के साथ प्रदूषण के स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम और ठंडा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दिल्ली (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
'सौर शहर' बनेगी NCR की ये City, घर पर सोलर सिस्टम लगाना होगा अनिवार्य; इतने रुपये की होगी कमाई
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ा, कई इलाकों में शीतलहर; सीकर में 1.5 डिग्री तक पहुंचा तापमान
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Pune में सनसनीखेज वारदात, मॉर्निंग वॉक पर निकले भाजपा विधायक के मामा की हत्या; जांच शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited