Delhi Water Bill: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, इन लोगों को नहीं देना होगा पानी का बिल

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने गलत पानी के बिल को माफ करने का ऐलान किया है। इससे बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिलेगी।

Delhi Water Bill

दिल्ली में माफ होगा पानी का बिल

Delhi Water Bill: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने लोगों को गलत तरीके से थमाए गए वॉटर बिल माफ करने का ऐलान किया है। इसके लिए दिल्ली सरकार जल्द ही वन टाइम वॉटर बिल सेटलमेंट स्कीम लाने जा रही है। जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। ऐसे में जिन लोगों को लगता है कि गलत बिल आए हैं, उनको पानी का बिल जमा करने की जरूरत नहीं है।

केजरीवाल ने कहा बेतहासा महंगाई

गुरुवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश में बेतहासा महंगाई है। अभी केंद्र सरकार ने एक सर्वे कराया है, जिसकी रिपोर्ट में बताया गया है कि राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा महंगाई है। सीएम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हमने दिल्ली के लोगों को फ्री शिक्षा, फ्री पानी, फ्री बिजली देना शुरु किया है। इससे बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य चीजों के लिए खर्च होने वाले तीन से चार हजार रुपये बच रहे हैं, वो बीजेपी को अखर रहे हैं।

बिल की रीडिंग गलत

आगे सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों के पानी के बिल की रीडिंग गलत हो गई, जिस वजह से गलत बिल आए। अब हमने ऐसा प्लान तैयार किया है कि उन लोगों को गलत बिल जमा करने की जरूरत नहीं है। बहुत जल्द हमारी सरकार नई स्कीम लेकर आ रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि सभी के सारे बिल माफ हो जाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दिल्ली (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited