MP: अच्छी खबर! खजुराहो में फ्लाइंग अकादमी जल्द होगी शुरू, युवाओं के प्लेन उड़ाने की राह सुगम, जानिए कैसे
Bhopal: खजुराहो एयरपोर्ट पर जल्द ही दो फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरू होने जा रही हैं। जिसमें कमर्शियल पायलट लाइसेंस और निजी प्राइवेट पायलट लाइसेंस दोनों ही तरह के ट्रेनिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे। अकादमी में प्रवेश प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के अकादमी का उद्घाटन करने की संभावना है।
मध्य प्रदेश के खजुराहो में जल्द होगी फ्लाइंग अकादमी शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- कमर्शियल व निजी पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के अकादमी का उद्घाटन करने की है संभावना
- खजुराहों प्रदेश का पांचवां शहर होगा जहां पर अकादमी आरंभ होगी
Bhopal: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। अब यहां के युवा इंदौर, सागर, गुना व भोपाल के अलावा सूबे के खजुराहो में भी प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण ले सकेंगे। बता दें कि, खजुराहो एयरपोर्ट पर जल्द ही दो फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरू होने जा रही हैं।
जिसमें एक निजी एविएशन की इकाई की ओर से एविएशन अकादमी इसी माह से शुरू होने की संभावना है। जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट पर कमर्शियल पायलट लाइसेंस और निजी प्राइवेट पायलट लाइसेंस दोनों ही तरह के ट्रेनिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे। मार्च में इंडियन फ्लाइंग अकादमी भी अपना ऑपरेशन शुरू करेगी। नागर विमानन महानिदेशालय ने निजी एविएशन अकादमी को 26 दिसंबर 2027 तक खजुराहो एयरपोर्ट पर फ्लाइंग प्रशिक्षण शुरू करने की मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री करेंगे लोकार्पणएविएशन के ऑपरेशनल मैनेजर विवेक यादव के मुताबिक अकादमी में प्रवेश प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के अकादमी का उद्घाटन करने की संभावना है। वहीं इंडियन फ्लाइंग अकादमी के चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन अमोघ रस्तोगी के मुताबिक, जनवरी 2023 में डीजीसीए की ओर से फ्लाइंग प्रशिक्षण शुरू करने को लेकर परमिशन मिल चुकी है। अब 15 मार्च के बाद अकादमी में प्रशिक्षण आरंभ किए जाने की संभावना है। हालांकि इससे पहले की एक बैच में 30 ट्रेनी को प्रवेश दिया जा चुका है।
पायलट का प्रशिक्षण लेने आएंगे युवाभाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व केंद्र सरकार ने देशभर में 8 नई फ्लाइंग ट्रेनिंग अकादमी शुरुआत करने को मंजूरी दी थी। इसमें से दो के लिए खजुराहो को चुना गया था। अब ये अकादमी पूरी तरह तैयार हैं, जहां पर देश-विदेश से युवा यहां प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेने आएंगे। इसके अलावा प्रदेश के स्थानीय युवाओं को भी यहां पर पायलट बनने के अवसर सुगम होंगे। गौरतलब है कि, वर्तमान में मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, गुना व सागर में ही प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण देने की अकादमी है। अब खजुराहों प्रदेश का पांचवां शहर होगा जहां पर अकादमी आरंभ होने के बाद दोनों तरह के प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
Mahila Samman Yojana: क्या है सीएम महिला सम्मान योजना? किसे मिलेंगे 1 हजार; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन और उठाएं लाभ
केरल में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक ने 4 छात्राओं को ट्रक ने मारी टक्कर; सभी की मौत
Tamil Nadu में भारी बारिश, खोले गये बांध; कई जिलों में स्कूल बंद
Road Accident: राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा, बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर; 3 की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited