भोपाल: कृपया यात्री ध्यान दें! रेलवे ने की ये ट्रेनें निरस्त, इनके बदले रूट, जानें पूरा शेड्यूल
Bhopal: उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन के रेल खंड पर ट्रैक मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त, किया गया है। भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के 20 फरवरी तक 13 फेरे अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किए हैं। रेलवे ने ट्रेन संख्या- 02132-31 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है।
भोपाल रेल मंडल ने की कई ट्रेनें कैंसिंल, पैसेंजर्स की बढ़ी मुश्किलें (सांकेतिक तस्वीर)
- जोधपुर तक चलने वाली कुछ ट्रेनों को किया गया रद्द
- रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरों की अवधि में किया इजाफा
- जोधपुर रेल मंडल में ट्रैक रिपेयरिंग के चलते की गई ट्रेनें रद्द
Bhopal: भोपाल रेल मंडल की ओर से राजस्थान के जोधपुर तक चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके पीछे की रेलवे ने वजह बताई है कि, उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन के रेल खंड पर ट्रैक मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त, किया गया है।
वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है तो कुछ को बदले गए रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, रद्द की गई ट्रेनों में ट्रेन संख्या-14813-14 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस शामिल है। ट्रेन संख्या-14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस के 19 फरवरी तक 13 फेरे कैंसिल किए गए हैं। इसी प्रकार ट्रेन संख्या-14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस के 20 फरवरी तक 13 फेरे अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द किए गए हैं।
पैसेंजर्स को होगी परेशानीजोधपुर - भोपाल - जोधपुर एक्सप्रेस को 20 फरवरी तक रद्द किए जाने के चलते राजस्थान के पैसेंजर्स पर इसका सीधा असर पड़ेगा। गौरतलब है कि, जोधपुर से चलने वाली ये एक्सप्रेस गाड़ी करीब 8 सौ किमी का सफर तय करती है। जिसके चलते जयपुर, सवाई माधोपुर व कोटा के मध्य प्रदेश के सफर के लिए परेशानी होगी। इसका सबसे अधिक असर इन प्रमुख स्टेशनों के बीच पड़ने वाले छोटे रेलवे स्टेशनों के यात्रियों पर पड़ेगा। इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में इस एक्सप्रेस के कैंसिल होने के कारण इस रूट से रेल में सफर करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए इस समय ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के फेरों की अवधि में इजाफा किया है। जिसमें मुख्य तौर पर ट्रेन संख्या- 02132-31 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन संख्या-02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 जून तक व ट्रेन संख्या- 02131 पुणे - जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 जून तक संचालित होगी। बता दें कि, इससे पहले इन दोनों ट्रेनों को 26 व 27 मार्च तक बढ़ाने का निर्णय किया गया था। जिसे अब रेलवे ने फिर से बदल दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | भोपाल (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited