Indian Railway: एयरपोर्ट की तरह पर बनेंगे आगरा के अछनेरा, फतेहपुर सीकरी और शमशाबाद स्टेशन, यहां बनेगा फ्लाईओवर
Indian Railway: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 1275 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न बनाया जा रहा है। सभी 1275 रेलवे स्टेशनों को चिन्हित कर लिया गया है। योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 149 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। आगरा के तीन स्टेशनों पर भी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
आगरा के तीन स्टेशनों को बनाया जाएगा मॉर्डन
- आगरा के तीन स्टेशनों पर मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
- अछनेरा, फतेहपुर सीकरी और शमशाबाद स्टेशनों का होगा आधुनिकीकरण
- करौधना और भांडई रेलवे स्टेशन के बीच होगा फ्लाईओवर का निर्माण
Indian Railway: बीते कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे अपने इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी बड़े बदलाव कर रहा है। भारतीय रेलवे वर्ल्ड क्लास रेल नेटवर्क बनाने के लिए हरसंभव काम और कोशिशें कर रहा है। अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न बनाया जा रहा है। भारत के 1275 रेलवे स्टेशनों को इस योजना के तहत चिन्हित किया गया है। उत्तर प्रदेश के 149 रेलवे स्टेशनों का इस योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा। सूची में यूपी के सभी जोन- पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध, बुंदेलखंड और पूर्वांचल के कई छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन शामिल किए गए है।
सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत न सिर्फ देश के रेलवे स्टेशनों की तस्वीर बदलेगी, बल्कि इन स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। इसके तहत ही आगरा जिले के तीन स्टेशनों को रेलवे बोर्ड विश्वस्तरीय बनाएगा।
स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए खर्च होंगे 500 करोड़इसके लिए 500 करोड़ की योजना को स्वीकृति मिल गई है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आगरा में स्टेशनों का आधुनिकीकरण होगा। रेलवे बोर्ड इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 500 करोड़ रुपये खर्च करेगा। फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि अछनेरा, फतेहपुर सीकरी और शमशाबाद के स्टेशनों का आधुनिकीकरण होगा। यह रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय बन जाएंगे तो यहां से आवागमन करने वाली ट्रेनों का ठहराव भी शुरू होगा। इसके अलावा, मथुरा-अछनेरा खंड से भरतपुर की तरफ 11 करोड़ की लागत से बाइपास का निर्माण भी होगा। शमशाबाद, फतेहाबाद और बिचपुरी स्टेशनों के प्लेटफार्म की लंबाई में बढ़ोतरी की जाएगी।
250 करोड़ से फ्लाईओवर का होगा निर्माणइसके अलावा, शमशाबाद और फतेहाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बनाई जाएगी। 14 करोड़ से पथौली और मिढ़ाकुर स्टेशनों पर एक अन्य प्लेटफार्म का निर्माण होगा। सांसद राजकुमार चाहर ने बताया कि फतेहाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा करौधना और भांडई रेलवे स्टेशन के बीच एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। स्टेशनों पर पेयजल सुधार के लिए भी करोड़ों के कार्य किए जाएंगे।
https://globalsurveys.nielsen.com/survey/selfserve/5aa/230210?list=3&fc=IN&testv=LIVE
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited