ब्राइटकॉम के खिलाफ SEBI का एक्शन, शेयर एलॉटमेंट में हेरा-फेरी का आरोप, शंकर शर्मा समेत कई निवेशकों पर भी कार्रवाई
SEBI's Action Against Brightcom: SEBI ने ब्राइटकॉम समूह और दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया है। शंकर शर्मा को ब्राइटकॉम के शेयर बेचने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
ब्राइटकॉम के खिलाफ सेबी की कार्रवाई
- सेबी का ब्राइटकॉम के खिलाफ एक्शन
- दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा पर भी कार्रवाई
- शेयर एलॉटमेंट में हेरा-फेरी का आरोप
SEBI's Action Against Brightcom: मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ब्राइटकॉम समूह (Brightcom Group) और दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा (Shankar Sharma) के खिलाफ एक्शन लिया है। शंकर शर्मा को ब्राइटकॉम के शेयर बेचने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
सेबी ने ब्राइटकॉम के खिलाफ दूसरा आदेश दिया है। इस नये आदेश के तहत सुरेश कुमार रेड्डी (Suresh Kumar Reddy) और नारायण राजू (Narayan Raju) को अगले निर्देश तक किसी भी निदेशक पद पर रहने से रोक दिया गया है।
संबंधित खबरें
बता दें कि रेड्डी ब्राइटकॉम ग्रुप के प्रमोटर, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जबकि राजू इसके चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं। ब्राइटकॉम के इन अधिकारियों को निदेशक पद संभालने से रोकने के अलावा, सेबी ने उन्हें अगले निर्देश तक सिक्योरिटी मार्केट से भी प्रतिबंधित कर दिया है।
ये भी पढ़ें - इस महिला ने प्रिंटिंग-लेमिनेशन से कमा लिए 41.5 करोड़ रु, Bata-Voltas-HP तक बने फैन
शेयर एलॉटमेंट में हेरी-फेरी का आरोप
न केवल रेड्डी और राजू बल्कि मार्केट के दिग्गज शंकर शर्मा और 21 अन्य लोगों और इंस्टिट्यूशन को भी अगली सूचना तक कंपनी के शेयरों का सेटलमेंट करने से रोक दिया गया है। ये आदेश एक जांच के बाद दिया गया है जिसमें पता चला है कि इन अधिकारियों ने शेयरों के तरजीही आवंटन (Preferential Allotment) में हेरा-फेरी की है।
वहीं शेयरों के तरजीही आवंटन में पैसों को एडजस्ट करने के लिए शेयर एप्लिकेशन की नकली रसीद जनरेट की गई हैं।
सबमिट किए फर्जी बैंक स्टेटमेंट
सेबी के होलटाइम मेंबर अश्वनी भाटिया ने अपने अंतरिम आदेश में कहा कि ब्राइटकॉम ग्रुप ने सेबी को जाली बैंक स्टेटमेंट जमा करके हेरा-फेरी को छिपाने का प्रयास किया। कंपनी और अधिकारियों के हेरा-फेरी में शामिल होने की बात सामने आने से कंपनी द्वारा जनता के सामने किए गए अलग-अलग खुलासों पर भी संदेह पैदा हुआ है।
कितने करोड़ का है मामला
बता दें कि ब्राइटकॉम ग्रुप ने चार मौकों पर तरजीही आधार पर वारंट/शेयर जारी किए थे और कुल 82 लोगों से 868 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें शंकर शर्मा भी शामिल थे। जबकि कंपनी ने दावा किया कि उसे कुल 56.65 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। बैंक खाते में एंट्रीज मेल नहीं खातीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना में उछाल जारी, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Economic Policies 2024: अगली पीढ़ी की तरक्की के लिए मोदी सरकार ने उठाए कई कदम, 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य
अडानी ने इस डील से खींचा हाथ, कोलंबो पोर्ट प्रोजेक्ट के लिए नहीं लेंगे अमेरिकी फंडिंग
IRFC Share Price Target 2025: IRFC में शुरू हो रहा तेजी का दौर ! 200 रु का आँकड़ा छुएगा शेयर, टेक्निकल चार्ट पर ये है पॉजिशन
7th Pay Commission: महंगाई भत्ता 53% होने के बाद 2 और भत्तों में बढ़ोतरी ! इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited