इस अरबपति ने खड़ी की सबसे बड़ी एयरलाइन, अब छोड़ रहा कंपनी का साथ

Gangwal Family To Sell IndiGo Shares: फोर्ब्स के अनुसार राकेश गंगवाल की नेटवर्थ 39134 करोड़ रु है। वहीं गंगवाल फैमिली की इंडिगो में कुल हिस्सेदारी की वैल्यू 29218 करोड़ रु है। बीएसई पर इंडिगो की मार्केट वैल्यू 98,313.21 करोड़ रु है।

Gangwal Family To Sell IndiGo Shares

गंगवाल परिवार इंडिगो के शेयर बेचेगा

मुख्य बातें
  • गंगवाल परिवार घटाएगा इंडिगो में हिस्सेदारी
  • बेचेगा 1.56 करोड़ शेयर
  • राकेश गंगवाल की नेटवर्थ 39134 करोड़ रु है

Gangwal Family To Sell IndiGo Shares: प्रमुख एयरलाइन इंडिगो (Indigo) के को-फाउंडर राकेश गंगवाल (Rakesh Gangwal) का परिवार आज 16 अगस्त बुधवार को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के 3,730 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकता है। यह कंपनी में अपने परिवार की हिस्सेदारी कम करने की गंगवाल की योजना का हिस्सा है।

ये भी पढ़ें - शेयर पर रिटर्न के अलावा कैसै-कैसे मिलता है फायदा, जानकर आप भी लगाएंगे पैसा

किस भाव पर बिक सकते हैं शेयर

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार गंगवाल फैमिली ने 2,400 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम प्राइस पर ब्लॉक डील के तहत 1.56 करोड़ शेयर बेचने के लिए रखे हैं, जो सोमवार के क्लोजिंग लेवल से करीब 6 फीसदी का डिस्काउंट रेट है। सोमवार को बीएसई (BSE) पर इंडिगो का शेयर 2547.50 रु पर बंद हुआ था, जो स्टॉक एक्सचेंज पर इंटरग्लोब एविएशन (Interglobe Aviation) के नाम से ट्रेड करती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley), जेपी मॉर्गन (JPMorgan) और गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) इस सौदे यानी गंगवाल फैमिली द्वारा शेयरों की बिक्री की डील के लिए बैंकर हैं।

शेयर में आई 3.7 फीसदी की गिरावट

इस रिपोर्ट के बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आई है। आज सुबह करीब 10 बजे इंटरग्लोब एविएशन का शेयर 3.70 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,454.15 रु पर है। आज ये गिरावट के साथ ही 2,474.70 रु पर खुला है।

कितनी है राकेश गंगवाल की नेटवर्थ

फोर्ब्स के अनुसार राकेश गंगवाल की नेटवर्थ 39134 करोड़ रु है। वहीं गंगवाल फैमिली की इंडिगो में कुल हिस्सेदारी की वैल्यू 29218 करोड़ रु है। बीएसई पर इंडिगो की मार्केट वैल्यू 98,313.21 करोड़ रु है।

कितनी है हिस्सेदारी

बीएसई डेटा से पता चलता है कि इंडिगो एयरलाइंस में जून 2023 के अंत में गंगवाल परिवार की 29.72% हिस्सेदारी थी और कंपनी में प्रमोटरों की कुल हिस्सेदारी 67.77% थी। जून 2022 में गंगवाल फैमिली की हिस्सेदारी 36.66% थी और राकेश गंगवाल तब से कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा रहे हैं।

गौरतलब है कि राकेश गंगवाल ने पिछले फरवरी में इंडिगो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह अगले पांच साल में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच देंगे। जून 2023 के अंत में, इंडिगो के पास 316 विमान थे और तिमाही के दौरान कुल 12 यात्री विमान शामिल किए गए।

कब हुई शुरुआत

इंडिगो की स्थापना 2006 में इंटरग्लोब एंटरप्राइजेज के राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने एक प्राइवेट कंपनी के रूप में की गई थी। इंटरग्लोब की इंडिगो में 51.12% हिस्सेदारी थी और 47.88% हिस्सेदारी गंगवाल की वर्जीनिया स्थित कंपनी, Caelum Investments के पास थी।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इंडिगो भारत की सबसे बड़ी और सबसे पसंदीदा यात्री एयरलाइन है और दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती एयरलाइनों में से एक है। इसका घरेलू मार्केट शेयर 57.5 फीसदी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited