2000 के नोटों की वापसी पर RBI का बड़ा फैसला, त्योहारों में मिलेगा बंपर फायदा

RBI On CRR And 2000 Rupees Note : आरबीआई ने कहा कि बैंकों के पास रखी गई आई-सीआरआर की पहले 25 प्रतिशत राशि नौ सितंबर को और फिर 25 प्रतिशत राशि 23 सितंबर को जारी की जाएगी। बाकी राशि सात अक्टूबर को जारी की जाएगी।

rbi crr 2000 rupees

आरबीआई का अहम फैसला

RBI On CRR And 2000 Rupees Note :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को इंक्रीमेंटल CRR (आई-सीआरआर) को वापस लेने का फैसला किया। इसे 2,000 रुपये के नोट चलन से हटाने की घोषणा के बाद अतिरिक्त नकदी में कटौती के लिए लागू किया गया था। आरबीआई के अनुसार आई-सीआरआर को चरणबद्ध ढंग से वापस लिए जाने की शुरुआत शनिवार से शुरू हो जाएगी। इसके पहले रिजर्व बैंक ने 10 अगस्त को बैंकों को जारी निर्देश में कहा था कि 19 मई और 28 जुलाई के बीच वे 10 फीसदी इंक्रीमेंटल CRR को बनाए रखें। इस कदम का मकसद बैंकिंग प्रणाली में 2,000 रुपये के नोटों की वापसी समेत विभिन्न फैक्टर से पैदा हुई अतिरिक्त नकदी को मैनेज करना था। त्योहारों के पहले आरबीआई के इस कदम से बैंकों के पास नकदी बढ़ेगी और वह सस्ता और ज्यादा कर्ज दे सकेंगे। इसके पहले आरबीआई ने हाल ही में कहा था कि 93 फीसदी 2000 के नोटों की वापसी हो गई है। आरबीआई ने सितंबर 2023 तक 2000 नोटों के वापसी के लिए डेडलाइन तय कर रखी है।

कैसे होगी कटौती

केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि समीक्षा के बाद आई-सीआरआर को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने का निर्णय लिया गया है। आरबीआई ने कहा कि नकदी से संबंधित मौजूदा एवं उभरती हुई स्थितियों के आकलन के बाद यह फैसला किया गया कि आई-सीआरआर के तहत वित्तीय प्रणाली से ली गई नकदी को चरणबद्ध ढंग से जारी किया जाएगा।इस फैसले के पीछे यह वजह रही कि प्रणाली को अचानक नकदी के झटके का सामना न करना पड़े और मुद्रा बाजार व्यवस्थित ढंग से कार्य कर सके।

आरबीआई ने कहा कि बैंकों के पास रखी गई आई-सीआरआर की पहले 25 प्रतिशत राशि नौ सितंबर को और फिर 25 प्रतिशत राशि 23 सितंबर को जारी की जाएगी। बाकी राशि सात अक्टूबर को जारी की जाएगी।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आई-सीआरआर की घोषणा करते समय संकेत दिया था कि यह प्रावधान नकदी प्रबंधन के लिए एक अस्थायी उपाय है।आरबीआई ने कहा था कि त्योहारी मौसम से पहले इस राशि को बैंकिंग प्रणाली में वापस लाने के लिए आठ सितंबर 2023 या उससे पहले आई-सीआरआर की समीक्षा की जाएगी।

कोटक महिंद्रा बैंक पर भी फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक और फैसला लेते हुए उदय कोटक के इस्तीफे के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में दीपक गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।कोटक महिंद्रा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आरबीआई ने सात सितंबर, 2023 को अपने पत्र के माध्यम से गुप्ता की नियुक्ति को मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति दो सितंबर, 2023 से दो महीने के लिए प्रभावी होगी।माना जा रहा है कि आरबीआई इस अवधि में बैंक के पूर्णकालिक एमडी की नियुक्ति को मंजूरी दे देगा।उदय कोटक ने अपना कार्यकाल पूरा होने से लगभग चार महीने पहले गत एक सितंबर को बैंक के एमडी एवं सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके पास बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited