Disney Jio merger: अंबानी के Jio और Disney का हो गया मर्जर! टाटा की इस कंपनी को खरीदने की भी हो सकती है डील

Disney Jio merger :मुकेश अंबानी के इस मर्जर के बाद बनने वाली यूनिट का 61 फीसदी हिस्सा होगा। वहीं, डिज्नी भारत में बढ़ते कंपटीशन की वजह से अपनी वैल्यू कर रहा है। बता दें, इस पूरे मामले में तो रिलायंस और ना ही डिज्नी की तरफ से कोई बयान जारी हुआ है।

Disney Jio merger: अंबानी के Jio और Disney का हो गया मर्जर! टाटा की इस कंपनी को खरीदने की भी हो सकती है डील

Disney Jio merger : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक और क्षेत्र में बादशाह बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वाल्ट डिज्नी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया बिजनेसेज (Jio Cinema) के बीच मर्जर को लेकर हुई डील साइन कर ली गई है। ब्लूमबर्ग ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के आधार पर रिपोर्ट किया है कि दोनों कंपनियों ने मर्जर को लेकर डील पर साइन कर दिया है। हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

रिलायंस और डिज्नी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ

रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी के इस मर्जर के बाद बनने वाली यूनिट का 61 फीसदी हिस्सा होगा। वहीं, डिज्नी भारत में बढ़ते कंपटीशन की वजह से अपनी वैल्यूएशन कर रहा है। बता दें, इस पूरे मामले में तो रिलायंस और ना ही डिज्नी की तरफ से कोई बयान जारी हुआ है। डिज्नी के लिए मुश्किलें तब हुईं जब रिलायंस जियो से पूरे मार्केट में सीधे टक्कर देने लगा। IPL के डिजीटल राइट्स हासिल करने के बाद रिलायंस की स्थिति और बेहतर हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज इस मर्जर यूनिट के 61 प्रतिशत हिस्से के लिए 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी।

टाटा की इस कंपनी को भी खरीदने की बात

शेयरों का बंटवारा डिज्नी की देश के अंदर मौजूद संपत्तियों को शामिल करने के आधार पर किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज टाटा प्ले लिमिटेड के अधिग्रहण का भी विचार कर रहा है। टाटा ग्रुप की इस कंपनी डिज्नी की हिस्सेदारी है। मौजूदा समय में टाटा प्ले में टाटा संस की कुल हिस्सेदारी 50.20 प्रतिशत की है। वहीं, डिज्नी और सिंगापुर की इंवेस्टमेंट कंपनी Teamsek के पास बचा हुआ हिस्सा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited