बेबी पाउडर बनाएगी जॉनसन एंड जॉनसन, लेकिन बेचेगी नहीं, जानिए पूरा मामला
Johnson & Johnson: बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन को अपने रिस्क पर बेबी पाउडर बनाना शुरू करना चाहिए।
Johnson & Johnson: बेबी पाउडर बनाएगी जॉनसन एंड जॉनसन, लेकिन बेचेगी नहीं
नई दिल्ली। बंबई उच्च न्यायालय (Bombay High Court) ने बुधवार को जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) बेबी पाउडर (Baby Powder) के नमूनों की नए सिरे से जांच का आदेश दिया। इसके साथ ही अदालत ने कंपनी को उत्पाद (बेबी पाउडर) बनाने की अनुमति दी, लेकिन उसे बेचा नहीं जा सकेगा।
बंद हो गई थी बेबी पाउडर की बिक्री
संबंधित खबरें
कंपनी ने राज्य सरकार के दो आदेशों को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी। इनमें से 15 सितंबर के आदेश में लाइसेंस रद्द करने और 20 सितंबर के आदेश में कंपनी के बेबी पाउडर का उत्पादन और बिक्री को तुरंद बंद करने के लिए कहा गया था। ये आदेश राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) के संयुक्त आयुक्त और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने जारी किये थे।
लिए जाएंगे प्रोडक्ट के सैंपल
न्यायमूर्ति एस वी गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति एस जी डिगे की खंडपीठ ने बुधवार को एफडीए को निर्देश दिया कि वह तीन दिनों के भीतर मुंबई के मुलुंड इलाके में कंपनी के कारखाने से नए नमूने ले। इसके बाद इन नमूनों को तीन प्रयोगशालाओं - दो सरकारी और एक निजी - में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।
अदालत ने कहा, ''नमूने केंद्रीय दवा परीक्षण प्रयोगशाला (पश्चिमी क्षेत्र), एफडीए लैब और इंटरटेक लैबोरेटरी को जांच के लिए भेजे जाएंगे।'' इसके बाद इन प्रयोगशालाओं को एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी। कंपनी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रवि कदम ने मांग की कि अदालत तब तक कंपनी को कम से कम उत्पाद के विनिर्माण की अनुमति दे।
30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
पीठ ने कहा, ''याचिकाकर्ता को सरकार ने बेबी पाउडर की बिक्री या वितरण से रोक दिया है। कंपनी को इस आदेश का पालन करना होगा। अगर कंपनी उत्पाद का निर्माण करना चाहती है तो यह उसके अपने जोखिम पर होगा।'' मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Vedanta Dividend News: वेदांता के चौथे डिविडेंड का खत्म होगा इंतजार, सोमवार को शेयर रहेगी नजर; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Anil Ambani: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की इस कंपनी पर आई बड़ी खबर, हिंदुजा ग्रुप से जुड़ा है मामला
Medicine Recall: अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, जायडस ने अमेरिका से क्यों वापस मंगाई दवाईयां, क्या मिली गड़बड़ियां
Indian Tourism Sector: 10 साल में दोगुना होगा भारत का टूरिज्म सेक्टर, मिलेगा 6.3 करोड़ लोगों को रोजगार
Stock Market Holidays 2025: आ गई साल 2025 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट, कुल 14 दिन नहीं होगा कारोबार, यहां देखें पूरी सूची
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited