LIC Amritbaal Plan: एलआईसी के इस प्लान में करें निवेश, आपके बच्चों का भविष्य होगा सुरक्षित, जानिए इसकी खासियतें

LIC Amritbaal Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 16 फरवरी 2024 को बच्चों के लिए नया प्लान एलआईसी अमृतबाल योजना (LIC Amritbaal Plan) 874 लॉन्च की। इस प्लान में निवेश करने से आपके बच्चे की पढ़ाई से लेकर शादी तक में वित्तीय जरुरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

LIC Amritbal Plan, LIC Amritbal Plan 874, LIC new plan, LIC Amritbal Plan  Features

LIC Amritbal Plan क्यों जरूरी (तस्वीर-एलआईसी ट्विटर)

LIC Amritbaal Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने 16 फरवरी 2024 को बच्चों के लिए नया प्लान एलआईसी अमृतबाल योजना (LIC Amritbaal Plan) 874 लॉन्च की। यह योजना माता-पिता को अपने बच्चे की भविष्य की वित्तीय जरुरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतरीन और व्यापक समाधान प्रदान करने के लिए तैयार की गई है। खासकर यह उच्च शिक्षा और विवाह खर्च के लिए है। जैसा कि इंश्योरेश दिग्गज कंपनी LIC ने एक प्रेस रिलीज में ऐलान किया है। आइए इस प्लान की खूबियां, लाभों और पात्रता मानदंडों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करें ताकि आपको अपने बच्चे के भविष्य के लिए निर्णय लेने में मदद मिल सके।

LIC Amritbaal Plan 874 की खासियतें

  • गारंटीड लाभ: पूरी पॉलिसी अवधि के दौरान LIC मूल बीमा राशि के प्रति 1000 रुपए पर 80 रुपए की गारंटीड वृद्धि सुनिश्चित करता है, जो आपके निवेश को स्थिरता और वृद्धि प्रदान करता है।
  • प्रीमियम विकल्प: सीमित प्रीमियम और एकल प्रीमियम भुगतान विकल्प दोनों उपलब्ध होने से आपके पास अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं के अनुरूप भुगतान तरीका चुनने की सुविधा है।
  • जीवन बीमा कवरेज: यह गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी प्लान आपके बच्चे के लिए जीवन बीमा कवरेज प्रदान करती है, वित्तीय सुरक्षा और मानसिक शांति प्रदान करती है।
  • प्रीमियम छूट राइडर: बेहतर चाइल्ड सुरक्षा के लिए एलआईसी प्रीमियम छूट राइडर प्रदान करती है। जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके बच्चे की पॉलिसी अप्रत्याशित परिस्थितियों में भी एक्टिव रहे।
  • टैक्स बेनिफिट्स: इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर टैक्स छूट मिलेगा। जिससे यह प्लान टैक्स बचाने योग्य निवेश बन जाएगा। इसके अतिरिक्त मैच्योरिटी राशि सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स-फ्री है।
  • मैच्योरिटी आयु: 18 से 25 वर्ष के बीच मैच्योरिटी आयु चुनें, जिससे आप पॉलिसी के लाभों को अपने बच्चे की खास जरुरतों में इस्तेमाल करें।
  • किस्त भुगतान विकल्प: वित्तीय लचीलापन और सुविधा प्रदान करते हुए किस्तों में लाभ के भुगतान का विकल्प चुनें।
  • बेटियों के लिए विशेष लाभ: अगर पॉलिसी बेटी के लिए ली गई है तो पॉलिसी पर लोन पर 1% कम ब्याज दर पर मिलेगा।

एलआईसी अमृतबाल प्लान पात्रता मानदंड (LIC Amritbaal plan Eligibility Criteria)

  • इस प्लान में प्रवेश की आयु: 30 दिन से 13 वर्ष की आयु के बच्चे एलआईसी अमृतबाल योजना 874 में नामांकन के लिए पात्र हैं।
  • प्रीमियम भुगतान अवधि: सीमित प्रीमियम भुगतान के लिए अवधि 5, 6, या 7 वर्ष है जबकि सिंगल प्रीमियम भुगतान के लिए यह एकमुश्त भुगतान है।
  • पॉलिसी अवधि: चुने गए प्रीमियम भुगतान विकल्प के आधार पर पॉलिसी अवधि 5 से 25 वर्ष तक होती है।
  • इंश्योरेंस राशि: न्यूनतम बीमा राशि 2,00,000 रुपए बिना किसी ऊपरी सीमा के।

LIC Amritbaal plan 874 के फायदे

  • मृत्यु लाभ: पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में नॉमनी व्यक्ति को अर्जित गारंटीड बोनस के साथ इंश्योरेंस राशि प्राप्त होती है। जो आपके परिवार के लिए वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
  • मैच्योरिटी लाभ: पॉलिसी अवधि तक जीवित रहने पर पॉलिसीधारक आपके बच्चे की भविष्य की वित्तीय जरूरतों को सुरक्षित करते हुए अर्जित गारंटीड अतिरिक्त राशि के साथ मैच्योरिटी पर बीमा राशि प्राप्त होगी। 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर पॉलिसी स्वत: बीमित व्यक्ति की हो जाती है, जो पॉलिसी के लाभों पर स्वतंत्रता और नियंत्रण प्रदान करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited