अडानी का बिग कमबैक, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद पहली बिग डील, खरीदेगी सांघी सीमेंट्स कंपनी !
Ambuja-ACC To Acquire Sanghi Cements: अडानी ग्रुप समूह की अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी सांघी सीमेंट्स को खरीद सकती हैं। इन कंपनियों ने तेजी से डील पूरी करने का प्रस्ताव रखा है।
अंबुजा-एसीसी सांघी सीमेंट का अधिग्रहण करेंगी
- अडानी ग्रुप की बड़ी डील
- खरीद सकती है सांघी सीमेंट्स
- एसीसी-अंबुजा करेंगी डील
Ambuja-ACC To Acquire Sanghi Cements: पिछले एक हफ्ते के दौरान डील की बातचीत आगे बढ़ने के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) की अंबुजा-एसीसी (Ambuja-ACC) सांघी सीमेंट्स (Sanghi Cements) को खरीदने के लिए एक समझौते पर पहुंच गई हैं। अडानी ग्रुप समूह की कंपनियों ने बेहतर खरीदारी शर्तों और तेजी से डील पूरी करने का प्रस्ताव रखा है। गुरुवार सुबह स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी अंबुजा सीमेंट्स ने कहा कि वह 5000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 56.74 फीसदी शेयर हासिल करेगी।
ये अडानी ग्रुप की हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद पहली बड़ी डील है। 5000 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर 56.74 फीसदी के हिसाब से ये डील करीब 2800 करोड़ रु की हो सकती है।
संबंधित खबरें
अंबुजा सीमेंट्स को होगा फायदा
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस मौके पर कहा कि यह ऐतिहासिक अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट्स के तेज ग्रोथ के सफर में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
उन्होंने कहा कि सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ हाथ मिलाकर, अंबुजा अपनी मार्केट प्रेजेंस का विस्तार और इसे मजबूत करने के लिए तैयार है। इस डील से कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो भी मजबूत होगा और ये कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सेक्टर में प्रमुख कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को बेहतर बनाएगी।
लिस्टेड कंपनी है सांघी इंडस्ट्रीज
सांघी सीमेंट का कंट्रोल रवि सांघी (Ravi Sanghi) के परिवार के पास है जो लिस्टेड कंपनी सांघी इंडस्ट्रीज के प्रमोटर हैं। गुरुवार 3 अगस्त को सांघी इंडस्ट्रीज के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। आज कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 105.76 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 2,732.06 करोड़ रु है।
जेके लक्ष्मी सीमेंट भी दौड़ में थी
दिल्ली स्थित जेके लक्ष्मी सीमेंट भी सांघी इंडस्ट्रीज को खरीदने की दौड़ में थी, लेकिन ये उतनी एंटरप्राइजेज वैल्यू ऑफर नहीं कर पाई, जितनी मांग की गई थी। इसके अलावा, इसने डील के लिए लगभग तीन महीने का समय मांगा, जिससे डील नहीं बन पाई। हालांकि इसने ने सांघी सीमेंट्स को खरीदने के लिए पैसा जुटाने के लिए यूरोपीय बैंकों से लोन लेने का इंतजाम किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
खबरदार! बिटकॉइन में तेजी देख लगाने जा रहे पैसे, पछतावे से पहले जानें क्रिप्टो के 5 सबसे बड़े फ्रॉड
IEC 2024: तेजी से आगे बढ़ना होगा, ताकि भारत बन सके तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
IEC 2024: कॉन्क्लेव में बोले IDFC First Bank के वैद्यनाथन, '10 साल रहे शानदार, रूस-फ्रांस को छोड़ा पीछे, अब जापान-जर्मनी की बारी'
IPO GMP: इस IPO में हर शेयर पर 376 रुपये की कमाई का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड
Anil Ambani: अनिल अंबानी का कमाल, नई बनाई कंपनी को 1 दिन बाद ही मिला 'सबसे बड़ा ऑर्डर', लौट रहे अच्छे दिन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited