EaseMyTrip Stock Price: इजमाइट्रिप के शेयर बने रॉकेट, अयोध्या में फाइव स्टार होटल खोलेगी कंपनी, 5 फीसदी उछले स्टॉक

EaseMyTrip Stock Price: बीएसई पर EaseMyTrip के शेयर 5.56 फीसदी बढ़कर 53.67 पर पहुंच गए। कंपनी के बोर्ड ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के पास फाइव स्टॉर होटल खोलने के प्रस्तव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है।

EaseMyTrip stock price Today

EaseMyTrip stock price Today

EaseMyTrip Stock Price: इजमाइट्रिप को शेयरों में सोमवार यानी आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में ही EaseMyTrip के शेयरों में पांच फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर EaseMyTrip के शेयर 5.56 फीसदी बढ़कर 53.67 पर पहुंच गए। कंपनी के बोर्ड ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के पास फाइव स्टॉर होटल खोलने के प्रस्तव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। इसके बाद कंपनी के शेयरों ने छलांग लगाई है।

सुबह 9:25 बजे, बीएसई पर EaseMyTrip के शेयर 3.01 फीसदी बढ़कर 52.37 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

अयोध्या में कहां बनेगा होटल

ईजीट्रिप प्लानर्स, ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म के अयोध्या के प्रमुख स्थान पर एक शानदार 5-सितारा होटल के प्रस्ताव को बोर्ड की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, होटल प्रतिष्ठित मंदिर से 1 किलोमीटर से भी कम दूरी पर बनेगा। EaseMyTrip के ज्वाइंट वेंचर के पार्टनर में से एक के रूप में जीवनी हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड में 100 करोड़ तक निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो इनकॉपरेशन के तहत परियोजना का प्रमुख नेतृत्व करने वाली इकाई है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

शुक्रवार कोऑनलाइन ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर EaseMyTrip ने अपने Q3 परिणामों की सूचना दी। दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 9.5 फीसदी बढ़कर 45.7 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 41.2 करोड़ रुपये था। Q3FY24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.1 फीसदी बढ़कर 160.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि सालाना आधार पर 136 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान इसका EBITDA बढ़कर 65.3 रुपये करोड़ हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited