दीपिका पादुकोण ने अब ब्लू टोकाई स्टार्टअप में किया निवेश, इन स्टार्टअप में कर चुकी हैं निवेश

Deepika Padukone investment: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ब्लू टोकाई में निवेश किया है। हालांकि, कितने पैसे निवेश किए हैं और बदले में कितनी हिस्सेदारी मिली है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है।

Deepika Padukone

सीरीज बी राउंड की फंडिंग में दीपिका पादुकोण ने भी हिस्सा लिया और पैसे लगाए हैं।

Deepika Padukone investment: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने गुड़गांव की कॉफी चेन ब्लू टोकाई (Blue Tokai) में निवेश किया है। हालांकि, कितने पैसे निवेश किए हैं और बदले में कितनी हिस्सेदारी मिली है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने कहा है कि सीरीज बी राउंड की फंडिंग में दीपिका पादुकोण ने भी हिस्सा लिया और पैसे लगाए हैं। दीपिका पादुकोण ने यह पैसे अपनी वेंचर फर्म Ka Enterprises के जरिए लगाए हैं। ब्लू टोकाई भारत में दिल्ली-NCR, मुंबई, बैंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़, मोहाली और पुणे जैसे शहरों में मौजूद है। वहीं जापान में टोक्यो में यह कंपनी मौजूद है।

यह पैसे वेंचर फर्म ने इसी साल जनवरी के महीने में हुए फंडिंग राउंड में लगाए थे। इस राउंड के तहत कंपनी ने 650 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 30 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था। इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व A91 Partners ने किया था। इस राउंड में एनीकट कैपिटल (Anicut Capital), 8i Ventures, DSP Blackrock जैसे निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था।

कई स्टार्टअप में पैसे लगा चुकी हैं दीपिका

दीपिका पादुकोण ने Ka Enterprises ने इससे पहले BluSmart, Atomberg Technologies, परपले (Purplle), इपीगैमिया (Epigamia) और बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस (Bellatrix Aerospace) जैसे स्टार्टअप में भी पैसे लगाए हुए हैं।

कहां-कहां फैला है कंपनी का बिजनेस?

Blue Tokai अभी तीन वर्टिकल के जरिए ऑपरेट कर रहा है। पहला है फिजिकल कैफे स्टोर, दूसरा है ई-कॉमर्स और तीसरा है बी2बी। बी2बी के जरिए कंपनी तमाम कॉरपोरेट हाउस को कॉफी मशीन लीज पर देती है और तमाम होटल, रेस्तरां और कैफे को कॉफी प्रोडक्ट बेचती है। अभी ये स्टार्टअप भारत और जापान में 4 रोस्टरीज और 80 से भी ज्यादा फिजिकल आउटलेट के साथ काम कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited