Cooking Oil Price Today, 17 Feb 2024: तेल-तिलहन की कीमतों में आई गिरावट, जानिए ताजा भाव

Cooking oil Rate Today, 17 फरवरी 2024: विदेशों से आवक बढ़ने से सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट आई। सूत्रों का कहना है कि आयात वाले सस्ते तेल का फायदा उपभोक्ता को नहीं मिल रहा है। हालांकि, थोक भाव टूटे हैं लेकिन खुदरा मूल्य में नरमी नहीं आई है। जानिए आज का ताजा भाव।

Cooking Oil Price Today, Cooking oil Rate Today, Edible Oil Price, Edible Oil Price Today

जानिए आज क्या है खाने वाले तेल का भाव

Cooking Oil Rate Today, 17 फरवरी 2024: देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को मांग नरम रहने और आवक बढ़ने से सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन की कीमतों में गिरावट आई। शिकागो एक्सचेंज शुक्रवार रात गिरावट के साथ बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि सोया मिल (डीओसी) की मांग में नरमी से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट रही है। सरसों की आवक बढ़ने से इसकी कीमतों में गिरावट आ रही है। सरसों की आवक आगे और बढ़ेगी। तेल संगठनों का कहना है कि तेल उद्योग संकट से गुजर रहा है। उन्होंने इसे बचाने के लिए सरकार से सोया मिल और सरसों मिल के निर्यात पर 15 से 20 प्रतिशत की सब्सिडी देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार से सब्सिडी मिलने से किसानों को भी उनकी फसल की उपयुक्त कीमत दिलाई जा सकेगी। सूत्रों का कहना है कि आयात वाले सस्ते तेल का फायदा उपभोक्ता को नहीं मिल रहा है। हालांकि, थोक भाव टूटे हैं लेकिन खुदरा मूल्य में नरमी नहीं आई है। इसलिए, अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर नजर रखने के लिए एक पोर्टल बनाने की जरूरत है।

Cooking Oil Price Today: शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

  • सरसों तिलहन - 5,200-5250 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली - 6,150-6,225 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,165-2,440 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों तेल दादरी- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सरसों पक्की घानी- 1,650-1,750 रुपये प्रति टिन।
  • सरसों कच्ची घानी- 1,650 -1,755 रुपये प्रति टिन।
  • तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,675 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,425 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,075 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सीपीओ एक्स-कांडला- 8,200 रुपये प्रति क्विंटल।
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,250 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।
  • पामोलिन एक्स- कांडला- 8,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन दाना - 4,600-4,630 रुपये प्रति क्विंटल।
  • सोयाबीन लूज- 4,410-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल। (इनपुट भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited