CCD Case: कॉफी डे का संकट टला,अब नहीं होगी दिवालिया ! बैंक के साथ हुआ समझौता

CCD And IndusInd Insolvency Case Update: NCLT की बेंगलुरु बेंच ने 20 जुलाई को कॉफी डे ग्लोबल के इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। उसने IndusInd Bank की उस याचिका के आधार पर ऐसा किया था। जिसमें बैंक ने कहा था कि कॉफी डे ग्लोबल ने 94 करोड़ रुपये के लोन पर डिफॉल्ट किया है।

cofee day global

कॉफी डे को राहत

CCD And IndusInd Insolvency Case Update: कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (CCD) और उसे लोन देने वाले इंडसइंड बैंक के बीच समझौता हो गया है। इस समझौता के बाद राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने कंपनी के खिलाफ दिवाला आदेश को रद्द कर दिया है। इसके पहले शनिवार को कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड और इंडसइंड बैंक के वकीलों ने बुधवार को एनसीएलएटी की चेन्नई पीठ को समझौते के बारे में जानकारू देकर और दिवालिया प्रक्रिया के तहत चलने वाले मुकदमे को वापस लेने की अनुमति मांगी थी। जबकि 20 जुलाई को NCLT की बेंगलुरु बेंच ने कॉफी डे ग्लोबल के इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया को मंजूरी दी थी। उसने IndusInd Bank की उस याचिका के आधार पर ऐसा किया था। जिसमें बैंक ने कहा था कि कॉफी डे ग्लोबल ने 94 करोड़ रुपये के लोन पर डिफॉल्ट किया है।

अब क्या हुआ समझौता

न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल और श्रीशा मेरला की दो सदस्यीय पीठ ने दोनों पक्षों की दलीलों के आधार पर सीडीजीएल को दिवालिया घोषित करने के आदेश को रद्द कर दिया। इससे पहले 11 अगस्त को एनसीएलएटी ने एक अंतरिम आदेश के जरिये सीडीजीएल के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू करने के निर्देश पर रोक लगा दी थी। कॉफी डे ग्लोबल इंडिया में कैफे कॉफी डे (CCD) के नाम से कॉफी आउटलेट की चेन चलाती है। यह ध्यान में रखने वाली बात है कि इनसॉल्वेंसी पर रोक का यह आदेश सिर्फ अंतरिम है।

इसके पहले 20 जुलाई को एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ ने कंपनी को लोने देने वाले इंडसइंड बैंक द्वारा 94 करोड़ रुपये के बकाया का दावा करने वाली याचिका पर दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने का आदेश पारित किया था। जिसके खिलाफ सीडीजीएल के निदेशक और दिवंगत वी जी सिद्धार्थ की पत्नी मालविका हेगड़े ने अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष चुनौती दी थी। मूल कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, सीडीजीएल के पास 154 शहरों में 469 कैफे और 268 सीसीडी वैल्यू एक्सप्रेस कियोस्क हैं। इसकी 48,788 वेंडिंग मशीनें हैं, जो ब्रांड के तहत कॉरपोरेट स्थलों और होटलों में कॉफी वितरित करती हैं।

कब शुरू हुआ CCD

कैफे कॉफी डे समूह की स्थापना 1993 में कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड के माध्यम से की गई थी। इसके व्यवसाय में कॉफी व्यवसाय के कई चीजें शामिल हैं, जिसमें खरीद से लेकर प्रोसेस और यहां तक कि कॉफी बीन्स को भूनना भी शामिल है। कंपनी की सात सहायक कंपनियों में कॉफ़ी डे ग्लोबल, टैंगलिन रिटेल रियलिटी डेवलपमेंट्स, टैंगलिन डेवलपमेंट्स, गिरी विद्युत (इंडिया) लिमिटेड, कॉफी डे होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, कॉफी डे ट्रेडिंग और कॉफी डे इकोन शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited