Adani Group से LIC मांगेगा स्पष्टीकरणः बोले बीमा कंपनी के चेयरमैन- समझना चाहते हैं कि बाजार और समूह संग क्या हो रहा?
इस बीच, अडानी समूह की कंपनियों के लिए गुरुवार को नई समस्या सामने आई। वित्तीय सूचकांक प्रदान करने वाली एमएससीआई ने कहा कि वह समूह की कंपनियों की कुछ प्रतिभूतियों को ‘फ्री फ्लोट’ का दर्जा देने की समीक्षा कर रही है। एमएससीआई (मोर्गन स्टेनले कैपिटल इंटरनेशनल) के अनुसार ‘फ्री फ्लोट’ का मतलब है बाजार में सभी हिस्सेदारों के पास उपलब्ध शेयर के अनुपात में कितने शेयर बाजार में वैश्विक निवेशकों की खरीद के लिये उपलब्ध हैं।
उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी समूह (Adani Group) से जुड़े विवाद के बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के चेयरमैन एम.आर कुमार बोले हैं कि पब्लिक सेक्टर (सार्वजनिक क्षेत्र) की बीमा कंपनी के अधिकारी अडानी समूह के टॉप मैनेजमेंट के साथ मीटिंग करेंगे। वे इस दौरान विभिन्न कारोबार से जुड़े समूह में संकट को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगेंगे।
कुमार ने वित्तीय परिणाम के ऐलान के समय पत्रकारों से दो टूक कहा, ‘‘वैसे, हमारी निवेशकों की टीम पहले ही अडानी ग्रुप ने सफाई मांग चुकी है। पर हमारा शीर्ष प्रबंधन उनसे इस मामले में संपर्क करेगा। हम अभी वित्तीय परिणाम को लेकर व्यस्त चल रहे थे। हम जल्दी ही उनसे मिलेंगे और उनसे स्पष्टीकरण मांगेगे। हम समझना चाहते हैं कि बाजार और ग्रुप के साथ क्या हो रहा है।’’ हालांकि, कुमार ने एलआईसी और अडानी समूह के बीच बैठक को लेकर कोई समयसीमा नहीं बताई है।
विपक्षी दलों के साथ निवेशक भी करने लगे निंदादरअसल, अडानी ग्रुप में एलआईसी के निवेश को लेकर विपक्षी दलों के साथ निवेशक खासा आलोचना कर रहे हैं, जबकि अमेरिकी वित्तीय शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर बाजार में कथित गड़बड़ी करने और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। हालांकि, समूह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
अडानी ग्रुप की अधिकतर कंपनियां के शेयर घाटे मेंसमूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में घाटे में नजर आए। ग्रुप की लगभग नौ कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं, जबकि एक कंपनी हरे निशान पर कारोबार करते दिखी। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,834.90 रुपए प्रति शेयर पर थे, जो बीएसई पर उसका निचला स्तर है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुरुआती कारोबार में घटकर 2.38 लाख करोड़ रुपए रह गया। वहीं, अडानी पोर्ट्स और स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयर 5.59 प्रतिशत गिर गए और प्रति शेयर की कीमत 565.95 रुपए रह गई। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Vedanta Dividend News: वेदांता के चौथे डिविडेंड का खत्म होगा इंतजार, सोमवार को शेयर रहेगी नजर; जानें कब है रिकॉर्ड डेट
Anil Ambani: कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की इस कंपनी पर आई बड़ी खबर, हिंदुजा ग्रुप से जुड़ा है मामला
Medicine Recall: अरबिंदो फार्मा, ग्लेनमार्क, जायडस ने अमेरिका से क्यों वापस मंगाई दवाईयां, क्या मिली गड़बड़ियां
Indian Tourism Sector: 10 साल में दोगुना होगा भारत का टूरिज्म सेक्टर, मिलेगा 6.3 करोड़ लोगों को रोजगार
Stock Market Holidays 2025: आ गई साल 2025 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट, कुल 14 दिन नहीं होगा कारोबार, यहां देखें पूरी सूची
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited