Tata की बड़ी सौगात, Tiago EV और Nexon EV की कीमत में कर डाली बंपर कटौती
Tiago And Tigor EV Price Cut: Tata Motors ने बड़ी सौगात देते हुए Tiago EV और Nexon EV की कीमत में 1.20 लाख रुपये तक कटौती कर दी है। कंपनी ने नैक्सॉन ईवी की कीमत जहां 1.20 लाख तक घटाई है, वहीं टिआगो ईवी 70,000 रुपये तक सस्ती हुई है।
टिआगो ईवी 70,000 रुपये तक और नैक्सॉन ईवी 1.20 लाख तक सस्ती हुई है।
- टिआगो और नैक्सॉन ईवी की कीमत घटी
- 1.20 लाख रुपये तक कम गिर गई कीमत
- बैटरी के दाम घटने पर कंपनी का फैसला
Tata Tiago EV And Nexon EV Price Cut: टाटा मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में दमदार कटौती की है। कंपनी ने नैक्सॉन ईवी और टिआगो ईवी के दाम में 1.20 लाख रुपये तक कटौती की है। इन कारों में इस्तेमाल होने वाली बैटरी सेल्स की कीमत घटते ही कंपनी ने प्राइस गिरा दिए हैं। जहां कंपनी ने इन दोनों कारों की कीमत घटाई है, वहीं हालिया लॉन्च पंच ईवी के दाम को स्थिर रखा गया है। घटी हुई कीमत के बाद टाटा टिआगो ईवी की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम रह गई है, वहीं नैक्सॉन ईवी की शुरुआती कीमत 14.49 लाख रुपये तक आ पहुंची है। टिआगो ईवी 70,000 रुपये तक और नैक्सॉन ईवी 1.20 लाख तक सस्ती हुई है।
315 किमी तक रेंज
टाटा टिआगो ईवी की बात करें तो ये दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। छोटे बैटरी पैक में 19.2 किलोवाट-आर ताकत मिलती है जो इसे 250 किमी रेंज देती है, वहीं दमदार बैटरी पैक 24 किलोवाट-आर का है जिसके सिंगल चार्ज में 315 किमी तक चलने का दावा किया जा रहा है। छोटा बैटरी पैक 45 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर वाला है जो 110 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, वहीं दमदार बैटरी पैक 55 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है जो 114 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
ये भी पढ़ें : Mahindra Thar.e: लुक और स्टाइल में बवाल है नई महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक, लॉन्च होते ही मचाएगी तहलका
टाटा नैक्सॉन ईवी
2023 टाटा नैक्सॉन ईवी को कई सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सबसे आकर्षक दो बड़े साइज के स्क्रीन हैं। यहां 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म मिला है इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 10.25-इंच का है। स्टीयरिंग पर अब पैडल शिफ्टर मिला है, इसके अलावा 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वायरलेस चार्जर, वॉइस कमांड फंक्शन, हाइट अडजस्टेबल और वेंटिलेटेड अगली सीट्स, एयर प्यूरिफायर और सबवूफर वाले जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ सनरूफ दी गई है। पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार के मुकाबले नई नैक्सॉन ईवी काफी अलग दिखती है। इसके अगले हिस्से में पूरे बोनट को घेरता एलईडी लाइटबार दिया गया है और कंपनी ने 7 रंगों में इसे उपलब्ध कराया है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
नैक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को नई जनरेशन मोटर दी गई है जो पिछले मॉडल के मुकाबले 20 किग्रा हल्की है। सिंगल चार्ज में ये ईवी 465 किमी तक चल सकती है। नई नैक्सॉन ईवी में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 143 बीएचपी ताकत और 215 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। 9 सेकंड से भी कम समय में ये ईवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है और इसे तीन ड्राइविंग मोड्स - सिटी, ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ 40.5 किलोवाट-आर बैटरी दी गई है। सेफ्टी की बात करें तो 6 एयरबैग्स सभी वेरिएंट्स में मिले हैं और ईएससी भी यहां दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
Hero MotorCycles: हीरो की ये बाइक्स भारत में हुईं बंद, यहां जानें वजह
इतने लाख घरों की फैमिली SUV बनी नई Maruti Grand Vitara, पैसा वसूल है ये डील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited