भारत में बहुत खास नहीं है Maruti Suzuki Jimny 5 डोर की बिक्री, अब कंपनी ने खेला ये कार्ड

maruti suzuki jimny 5 door की बिक्री भारतीय मार्केट में गिरती जा रही है, अब कंपनी ने iims 2024 में इस दमदार एसयूवी को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है। वहां के मार्केट में पहले से जिम्नी 3 डोर की बिक्री जारी है।

Suzuki Jimny 5 Door Launched At IIMS 2024

इसका उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है और यहीं से इसे विदेशों में निर्यात भी किया जाता है।

मुख्य बातें
  • मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर लॉन्च
  • IIMS 2024 में शोकेस हुई SUV
  • भारत में लगातार गिर रही है बिक्री

Suzuki Jimny Launched In IIMS 2024: सुजुकी ने आईआईएमएस 2024 में 5 दरवाजों वाली जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है। पहले इस देश में जिम्नी 3-डोर बेची जा रही है, यानी अब इंडोनेशिया में ये दोनों एसयूवी एक साथ बिकना शुरू हो गई हैं। नई जिम्नी 5-डोर की वहां के मार्केट में शुरुआती कीमत करीब 23.6 लाख रुपये रखी गई है, टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 25.4 लाख रुपये है। इसका उत्पादन भारत में ही किया जा रहा है और यहीं से इसे विदेशों में निर्यात भी किया जाता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में ये एसयूवी बिक्री के मामले में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है, हालांकि इसका परफॉर्मेंस जोरदार है।

2-व्हील और 4-व्हील ड्राइव

भारत पहला मार्केट है जहां मारुति सुजुकी ने जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसका उत्पादन गुरुग्राम प्लांट में किया जा रहा है और विदेशों में इस वेरिएंट का भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जिसे आगे 6 ट्रिम्स में बांटा गया है। ऑफरोडिंग के लिए नई जिम्नी बहुत जोरदार विकल्प है जिसके साथ सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 2डब्ल्यूडी सिस्टम भी एसयूवी के साथ मुहैया कराया गया है।

ये भी पढ़ें : इस SUV को खरीदने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे ग्राहक, चंद दिनों में वेटिंग पहुंची 7 महीने

कितना माइलेज देती है जिम्नी

मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 एचपी ताकत और 134 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। मारुति का दावा है कि मैनुअल वेरिएंट में जिम्नी का माइलेज 16.94 किमी/लीटर है, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट 16.39 किमी/लीटर माइलेज देता है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से शुरू हो चुका है।

जोरदार फीचर्स से लैस एसयूवी

मारुति सुजुकी जिम्नी के साथ खूब सारे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स, 9.0-इंच स्मार्टप्ले प्रोप्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट एसयूवी को मिले हैं। कंपनी ने जिम्नी को 7 रंगों में पेश किया है जिनमें से दो डुअल-टोन हैं। बता दें कि 5 दरवाजों वाली जिम्नी अब भी 4-सीटर ही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited