Royal Enfield ने शुरू की नई सुपर मीटिओर 650 की बुकिंग, दिखने में है बिल्कुल इंपोर्टेड

Royal Enfield ने आधिकारिक रूप से नई Super Meteor 650 को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. Rider Mania 2022 में इस बाइक की एंट्री हुई है और इस इवेंट में हिस्सा लेने वालों के लिए बाइक की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

New Royal Enfield Super Meteor 650 Bookings Open

कंपनी ने फिलहाल सिर्फ राइडर मेनिया में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए ही ये बुकिंग्स ओपन की हैं.

मुख्य बातें
  • नई रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650
  • राइडर मेनिया 2022 में पेश हुई बाइक
  • इवेंट में हिस्सा लेने वालों के लिए बुकिंग शुरू

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा लंबे समय से बना रखा है और कंपनी ने अब अपनी रेंज में एक और शानदार मोटरसाइकिल जोड़ी है. इसका नाम रॉयल एनफील्ड सुपर मीटिओर 650 है जो राइडर मेनिया 2022 में पहली बार देश के मार्केट में पेश की गई है. कंपनी इस नई मोटरसाइकिल को जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है और इसकी अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये है. नई सुपर मीटिओर 650 के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, हालांकि कंपनी ने फिलहाल सिर्फ राइडर मेनिया में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए ही ये बुकिंग्स ओपन की हैं.

राइडर मेनिया में पेश हुई बाइक

ईआईसीएमए 2022 में कंपनी ने अपनी सबसे महंगी क्रूजर बाइक पेश की है जिसे भारतीय मार्केट में भी पेश किया जा चुका है. राइडर मेनिया 2022 में नई सुपर मीटिओर 650 की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. नई मोटरसाइकिल को दो वेरिएंट्स सुपर मीटिओर 650 और सुपर मीटिओर 650 टूरर में पेश किया गया है. स्टैंडर्ड वेरिएंट को पांच रंगों - एस्ट्रल ब्लैक, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ग्रीन, इंटरस्टेलर ग्रे और इंटरस्टेलर ग्रीन में उपलब्ध कराया गया है, वहीं टूरर वेरिएंट दो रंगों - सेलेस्टियल रेड और सेलेस्टियल ब्लू में पेश किया गया है.

दमदार है बाइक का इंजन

रॉयल एनफील्ड ने बिल्कुल नई सुपर मीटिओर 650 के साथ वही इंजन दिया है जो कंपनी इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ देती है. हालांकि इसके साइड पैनल्स को नई डिजाइन दी गई है और ये मैट ब्लैक फिनिश में आता है. ये इंजन 47 पीएस और 52 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का चेसी स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम वाला है जिसके अगले हिस्से में 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक अबजॉर्बर्स लगाए गए हैं.

दिखने में जोरदार, ब्रेकिंग भी तगड़ी

रॉयल एनफील्ड मीटिओर 650 के अगले और पिछले पहियों में क्रमशः 320 मिमी और 300 मिमी के डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं इसके साथ डुअल चैनल एबीएस कंपनी ने मुहैया कराया है. टूरिंग के लिहाज से नई मोटरसाइकिल को खूब सारी एक्सेसरीज से भी सजाया जा सकता है जो कंपनी ने पेश की हैं. इनमें बार एंड मिरर्स, डीलक्स फुटपैग, सोलो फिनिशर, एलईडी इंडिकेटर्स और मशीन्ड व्हील्स, डीलक्स टूरिंग डुअल सीट, टूरिंग विंडस्क्रीन, पैसेंजर बैकरेस्ट, लॉन्ग हॉल पेनिअर्स और टूरिंग हैंडलबार्स शामिल हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited