Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक कब तक होगी लॉन्च, कीमत और रेंज नहीं करेंगे निराश

Ola Roadster electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक की चार कॉन्सेप्ट मॉडल में डॉयमंड हेड, एडवेंचर और रोडस्टर बाइक शामिल हैं। यहां हम आपको रोडस्टर बाइक के लॉन्च टाइमलाइन, संभवित फीचर्स, कीमत और रेंज के बारे में बता रहे हैं।

Ola First Electric Roadster Electric Bike Launch Date Price and Range

रोडस्टर बाइक के लॉन्च टाइमलाइन, संभवित फीचर्स, कीमत और रेंज के बारे में जानें

Ola Roadster electric Bike: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने 15 अगस्त को अपनी चार अपकमिंग बाइक्स की कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। जिनमें डॉयमंड हेड, एडवेंचर और रोडस्टर बाइक शामिल हैं। यहां हम आपको रोडस्टर बाइक के लॉन्च टाइमलाइन, संभवित फीचर्स, कीमत और रेंज के बारे में बता रहे हैं।

ओला रोडस्टर

ओला रोडस्टर (Ola Roadster) इलेक्ट्रिक बाइक दिखने में नई डिजाइन की लगती है। क्योंकि यह डिजाइन अभी तक किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक को नहीं देखा गया है। हालांकि अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शोकेस में देखा गया कि ओला रोडस्टर में आकर्षक फीचर्स और स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक लुक मिलेगा। इसमें एक इनवर्टेड फोर्क, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, एक मोनो-शॉक और एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप मिलता है।

कितनी होगी टॉप स्पीड और रेंज?

अभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल का रेंज 180 किलोमीटर और टॉप स्पीड 120 किलोमीटर है। इससे संकेत मिलता है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मौजूदा पोर्टफोलियो की तुलना में काफी बेहतर और हाई स्पेसिफिकेशन होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि ओला रोडस्टर में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी, जिसकी टॉप स्पीड लगभग 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा और एक बार चार्ज करने पर लगभग 200 से 220 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है। हालांकि कंपनी की ओर से सिर्फ प्रोडक्ट को दिखाया गया है। स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

कब तक हो सकती है लॉन्च?

रोडस्टर अभी मैन्यूफैक्चरिंग प्रक्रिया में है; शोकेस में एक प्रेजेंटेशन स्लाइड में केवल '2024 के अंत तक' लिखा हुआ है। इससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि रोडस्टर को 2024 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। आधिकारिक लॉन्च से 3 से 4 महीने पहले इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी।

एक्सपेक्टेड प्राइस

Ola Roadster बाइक अपनी अन्य बाइक्स की तुलना में सबसे सस्ती हो सकती है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इसे 2 लाख की शुरुआती कीमत के आस-पास ला सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited