होंडा एलिवेट के लॉन्च होते ही मिलने लगी लंबी वेटिंग, जानें कितना करना होगा इंतजार
Honda Cars India ने हाल में New Elevate SUV लॉन्च की है जिसपर अब लंबी वेटिंग मिलने लगी है। नई एसयूवी के लिए ग्राहकों को 6 महीने इंतजार करना होगा और इससे साफ है कि डिमांड में जोरदार इजाफा हुआ है।
ग्राहकों को अभी बुकिंग करने पर 6 महीने बाद ये गाड़ी मिलेगी।
- नई होंडा एलिवेट पर लंबी वेटिंग
- अब 6 महीने करना होगा इंतजार
- 11 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
New Honda Elevate Waiting Preiod: होंडा कार्स इंडिया हाल में नई एलिवेट एसयूवी लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये रखी गई है। टॉप मॉडल जेडएक्स सीवीटी के लिए ये कीमत 16 लाख रुपये तक जाती है। लॉन्च होते ही कंपनी को एलिवेट के लिए बंपर बुकिंग मिलने लगी हैं और ग्राहकों को अभी बुकिंग करने पर 6 महीने बाद ये गाड़ी मिलेगी। एलिवेट का मैनुअल वेरिएंट जहां 15.31 किमी/लीटर माइलेज देगा, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट करीब 17 किमी/लीटर माइलेज निकालेगा। कंपनी ने इस कार को चार वेरिएंट्स - एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया है।
कितना दमदार है इंजन
होंडा ने एलिवेट एसयूवी के साथ 1.5-लीटर आई-वीटेक डीओएचसी पेट्रोल इंजन दिया है जो वीटीसी के साथ आता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है। ये काफी दमदार इंजन है जो 121 पीएस ताकत और 145 न्यूटन मीटर टॉर्क बनाता है। डायमेंशन की बात करें तो नई होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,790 मिमी है। कार की हाइट जहां 1,650 मिमी है, वहीं कंपनी ने इसका बूट स्पेस 458 लीटर रखा है जो इस श्रेणी में सबसे ज्यादा है।
ये भी पढ़ें : 2023 Tata Nexon EV से हटा पर्दा, 1 घंटे से भी कम समय में होगी फुल चार्ज
आक्रामक चेहरा और धांसू लुक
नई होंडा एलिवेट का चेहरा काफी आक्रामक है जो पैसे हेडलैंप्स के साथ आता है। पूरी तरह एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स अगले हिस्से में मिले हैं। एसयूवी के पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं, इसके अलावा 2-टोन फिनिश वाले डायमंड कट अलॉय व्हील्स काफी अच्छे दिख रहे हैं। एलिवेट सिंगल और डुअल-टोन कलर्स में उपलब्ध कराई गई है और ग्राहकों को फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल, रेडिएंट रेड मैटेलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक, लूनर सिल्वर मैटेलिक और मीटियोराइड ग्रे मैटेलिक रंगों के विकल्प मिलेंगे।
फीचर्स और सेफ्टी में जबरदस्त
होंडा एलिवेट के केबिन में खूब सारी जगह देने के अलावा कंपनी ने 7-इंच फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच एलसीडी टचस्क्रीन डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए हैं। सेफ्टी की बात करें तो कार के साथ कई एक्टिव और पेसिव तकनीक दी गई हैं जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस शामिल है। यहां 6 एयरबैग्स, लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट के साथ एजाइल हैंडलिंग असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर्स और कनेक्टेड फीचर्स एसयूवी को मिले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें
Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ
Honda Amaze पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, अभी लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 1.12 लाख तक
भारत में लॉन्च को तैयार है नई जनरेशन Kia Seltos, भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी
ग्राहकों को फूटे आंख नहीं सुहा रही ये SUV, मुट्ठी भर ग्राहक नहीं जुटा पाई कंपनी
Skoda Kylaq का प्रोडक्शन हुआ शुरू, बुकिंग के पहले दिन मचाया SUV ने धमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited