Nishant Tiwari

Follow On:

मूल रूप से बुद्ध के महापरिनिर्वाण की धरती कुशीनगर से संबंध रखता हूं और पत्रकारिता में नया हूं। पढ़ाई लिखाई का सिलसिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के एक छोटे से गांव से शुरू होकर देश की राजधानी दिल्ली तक आ गया। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में ग्रेजुएशन करने के बाद, मेरी सीखने-जानने और बताने की रुचि मुझे पत्रकारिता की ओर खींच लाई। पत्रकारिता की औपचारिक शिक्षा देश के प्रतिष्ठित संस्थान जामिया मिल्लिया इस्लामिया से हुई। जहां से मैंने पत्रकारिता में PG Diploma किया। इस डिप्लोमा के दौरान मुझे एक महीने Aaj Tak Radio के साथ इंटर्नशिप करने का मौका मिला। पढ़ाई का सत्र पूरा होने के बाद Times Now Navbharat के साथ जुड़ाव बतौर इंटर्न हुआ। जहां मैंने हेल्थ, यात्रा और लाइफस्टाइल जैसे विषयों पर काफी गहनता से लिखा और सीखा। फिलहाल पत्रकारिता जगत में अपनी यात्रा Times Now Navbharat के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर के तौर पर शुरु कर रहा हूं। यहां मैं अलग-अलग शहरों से जुड़ी खबरों पर पैनी नजर रखता हूं। समाजशास्त्र का छात्र होने के नाते मेरी रुचि उन सभी विषयों पर रहती है जिनका समाज से सीधा संबंध है। रोजाना सीखने-जानने का सिलसिला जारी है.

ऑथर्स कंटेंट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited