यूक्रेन पुतिन के खिलाफ करेगा घोस्ट ड्रोन का इस्तेमाल, जानें क्यों है खतरनाक
अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा की है कि यूक्रेन के लिए लगभग $400 मिलियन सुरक्षा सहायता पैकेज के हिस्से के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका T-72 टैंक और HAWK देगा। साथ ही इस पैकेज के साथ घोस्ट ड्रोन भी अमेरिका यूक्रेन को देगा। ये ड्रोन काफी खतरनाक माने जाते हैं।
अमेरिकी मदद से रूस के खिलाफ लड़ेगा यूक्रेन (फोटो- एपी)
यूक्रेन (Ukraine) अब घोस्ट ड्रोन (Ghost Drone) के सहारे रूस (Russia) को पटखनी देने की तैयारी कर रहा है। ये घोस्ट ड्रोन उसे अमेरिका की तरफ से मिल रहे हैं। अमेरिका ने शुक्रवार को ही 400 मिलियन डॉलर की रक्षा सहायता पैकेज की घोषणा की है। इन पैसों का उपयोग ड्रोन, टैंक, हवाई हमलों से सुरक्षा और मिसाइल खरीदने के लिए किया जाएगा। साथ ही हथियारों का नवनीकरण भी किया जाएगा।
क्या है घोस्ट ड्रोन
फीनिक्स घोस्ट अमेरिकी कंपनी एवेक्स एयरोस्पेस द्वारा डिजाइन किया गया एक छोटा एरियल लॉइटरिंग मूनिशन ड्रोन है। एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी के अनुसार, यह मोटे तौर पर स्विचब्लेड के समान है।
क्यों माना जाता है खतरनाक
फीनिक्स घोस्ट ड्रोन के जरिए लक्ष्य तक सीधा हमला किया जा सकता है। ड्रोन छह घंटे तक उड़ान भर सकता है और निगरानी कर सकता है। यह रात में भी हमले को अंजाम दे सकता है। इसे पकड़ पाना काफी मुश्किल है। यह दुश्मन के इलाके में आसानी से घुसकर, हमला कर सकता है। इस ड्रोन में एक बार में विस्फोटक भरकर लक्ष्य से टकरा दिया जाता है। यह बंकरों, बख्तरबंद वाहनों के लिए काफी खतरनाक है। इसे चलाना काफी आसान है।
यूक्रेन के पास कितने घोस्ट ड्रोन
यूक्रेन को अमेरिका और घोस्ट ड्रोन दे रहा है। अभी के समय में यूक्रेन के पास 100 से ज्यादा घोस्ट ड्रोन हैं। 580 और जल्द ही यूक्रेन को मिल जाएंगे। यह ड्रोन पहले भी रूसी सेना पर कहर बनकर टूटता रहा है। इस ड्रोन ने रूस को काफी नुकसान भी पहुंचाया है। हालांकि रूस खुद यूक्रेन के खिलाफ ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
कौन हैं फ्रांस्वा बायरू? जिन्हें फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने नया PM किया नियुक्त
यूक्रेन पर 'किंजल' बैलिस्टिक मिसाइल से कहर बरपा रहा रूस, ऊर्जा प्रतिष्ठानों की हालात खस्ता
बांग्लादेश की स्थिति को बेहद करीब से देख रहे हैं बाइडन, यूनुस सरकार को ठहराया जाएगा जवाबदेह, बोला व्हाइट हाउस
Year Ender 2024: TIME ने डोनाल्ड ट्रम्प को बनाया पर्सन ऑफ द ईयर, दूसरी बार मिली ये उपलब्धि
तालिबानी मंत्री हक्कानी की हत्या का पाकिस्तान कनेक्शन, 'ईगल आई' के जरिए मिशन को दिया गया अंजाम!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited