रूस की वैगनर आर्मी चीफ प्रिगोझिन की मौत, कुछ दिन पहले पुतिन से की थी बगावत
Wagner chief Yevgeny Prigozhin death News: रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, विमान हादसे में 9 अन्य लोग भी मारे गए हैं।
wagner chief yevgeny prigozhin
Wagner chief Yevgeny Prigozhin death News: रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। खबर के मुताबिक, विमान हादसे में 9 अन्य लोग भी मारे गए हैं। बता दें, हाल ही में प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बगावत की थी।
अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह विमान हादसा मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वह वैगनर चीफ प्रिगोझिन का था।
पुतिन के खिलाफ सड़क पर उतरी थी वैगनर आर्मी
वैगनर को रूस की प्राइवेट आर्मी कहा जाता है। इसक लड़ाके कुछ दिन पहले तक रूस की तरफ से यूक्रेन में जंग लड़ रहे थे। हालांकि, बीते महीने वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। वैगनर के लड़ाके हथियारों के साथ सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने काफी उत्पात मचाया था, रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह इस विद्रोह को कुचल देंगे। इसके बाद रूसी सैनिकों ने वैगनर के खिलाफ हमले तेज कर दिए, जिसके बाद प्रिगोझिन विद्रोह से पीछे हट गए। एक समझौते के तहत वैगनर चीफ को रूस से निर्वासित कर दिया गया था और उन्होंने पड़ोसी देश बेलारूस में शरण ली थी।
बाइडन ने जताई थी हत्या की आशंका
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ वैगनर प्रमुख येवनेगी प्रिगोझिन की बगावत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनकी हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि प्रिगोझिन को जहर दिया जा सकता है। उन्होंने कहा, अमेरिका को भी पता नहीं है कि प्रिगोझिन कहां है, अगर मैं उनकी जगह पर होता, तो मैं सावधान रहता कि मैंने क्या खाया। उन्होंने आगे कहा, मैं अपने मेन्यू पर नजर रखता। लेकिन सब मजाक कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि हममें से कोर्ठ भी निश्चित रूप से जातना है कि रूस में प्रिगोझनि का भविष्य क्या है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
कछुओं को छिपाकर यात्रा कर रहा था भारतीय नागरिक, सिंगापुर में हुई 16 माह की कैद; जानें पूरा मामला
रूस-यूक्रेन के बीच कब शुरू होगी वार्ता? पोलैंड के प्रधानमंत्री ने दी यह जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited