दुनिया

India vs Pakistan: भारत कभी भी कर सकता है हमला- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का खौफ आया सामने

India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को अपने ऊपर हमले का डर सता रहा है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने खुद स्वीकार किया है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है।

khawaja asif ap

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल फोटो)

India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान खौफ में जी रहा है। पाकिस्तान इस कदर खौफ में है कि उसे हर वक्त हमले का खतरा लग रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, इसलिए उनकी सेना अलर्ट पर है।

ये भी पढ़ें- जिस सिंधु नदी का पानी रोक रहा भारत, उसी पर नहर बनाने के लिए भिड़ रहे पाकिस्तानी नेता; गिर सकती है शरीफ सरकार

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री को भारत के हमले का डर

रॉयटर्स से बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि पिछले सप्ताह कश्मीर में पर्यटकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा सैन्य आक्रमण कभी भी हो सकता है, क्योंकि दोनों परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इस्लामाबाद स्थित अपने कार्यालय में रॉयटर्स को दिए साक्षात्कार में बताया- "हमने अपनी सेना को मजबूत किया है, क्योंकि यह एक ऐसी घटना है जो अब घटित होने वाली है। इसलिए ऐसी स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं, इसलिए वे निर्णय लिए गए हैं।"

पाकिस्तानी सेना ने पाक सरकार को किया है अलर्ट

आसिफ ने कहा कि भारत की बयानबाजी बढ़ती जा रही है और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया कि उन्हें क्यों लगता है कि हमला हो सकता है।

पहलगाम आतंकी हमले में पाक शामिल

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले में पाकिस्तान का सीधा-सीधा हाथ है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल दो आतंकी पाकिस्तानी हैं, इसके अलावा बाकी के आतंकियों को भी ट्रेनिंग पाकिस्तान ने ही दी थी। पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान में ही बैठा है।

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार
शिशुपाल कुमार Author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें 13 वर्षों का अनुभव हासिल है। राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय ... और देखें

End of Article