VIDEO : किंग खान की 'जवान' का जादू, मेट्रो में शाहरुख के अंदाज में शख्स ने किया ऐसा डांस, ट्विटर पर हो गया ट्रेंड
Nagpur Metro Viral Video : जवान फिल्म के गानों को रीक्रिएट करने से पता चलता है कि फिल्म का जादू और किंग खान का स्टारडम अभी बरकरार है। हाल ही में एक शख्स ने नागपुर मेट्रो में सफर के दौरान 'बेकरार करके हमें यूं ना जाइए' गाने पर शाहरुख खान के डांस स्टेप्स को रीक्रिएट किया।
डांस करता युवक। (फोटो क्रेडिट : वीडियो ग्रैब)
Nagpur Metro Viral Video : शाहरुख खान की हालिया फिल्म जवान का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर लगाातर फिल्म पुराने कई रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही है। दरअसल, शाहरुख खान अभिनीत फिल्म जवान ने हिन्दी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग का आंकड़ा दर्ज किया है। एटली निर्देशित फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज की गई थी। फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 75 करोड़ रुपये की कमाई की और अब तक 410.88 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। बहरहाल, ये बातें हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि इस फिल्म में दर्शाए गए शाहरुख खान के सीन को लड़के ने रीक्रिएट किया है। लड़का जिस अंदाज में डांस कर रहा है ठीक उसी अंदाज में शाहरुख खान ने फिल्म में डांस किया था।
यह भी पढ़ें : जवान फिल्म के गाने पर हॉस्पिटल में डांस करने लगी लड़की, SRK ने शेयर किया वीडियो
नागपुर मेट्रो का वीडियो
जवान फिल्म के गानों को रीक्रिएट करने और उनको वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पता चलता है कि फिल्म का जादू और किंग खान का स्टारडम अभी बरकरार है। हाल ही में एक शख्स ने नागपुर मेट्रो में सफर के दौरान 'बेकरार करके हमें यूं ना जाइए' गाने पर शाहरुख खान के डांस स्टेप्स को रीक्रिएट किया। ये वीडियो कोरियोग्राफर अनमोल खत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @anmolkhatri_24 पर पोस्ट किया। नीली डेनिम शर्ट और जींस पहने खत्री ने शाहरुख खान के स्टेप्स को हूबहू कॉपी किया। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'Recreated my #jawan Moment....what's your?' आगे उन्होंने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा कि, 'आपका छोटा सा फैन सर।'
यूजर्स क्या बोले
जवान फिल्म से जुड़े इस वीडियो को अब तक 4.6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि, 'अनमोल तुमने अभी इस पुराने गाने को पुनर्जीवित किया है। बहुत अच्छा। बहुत मधुर।' वहीं, एक यूजर ने मजाक में लिखा कि, 'सच बताओ गाना शूट करने चढ़े न मेट्रो में।' तो वहीं, तीसर ने लिखा कि, 'अगले ही पल वह हाईजैक हो जाता है और 40,000, करोड़ मांगता है।' हालांकि हम आपको बता दें कि, ये गाना बॉलीवुड फिल्म 'बीस साल बाद' का है जिसे हेमंत कुमार ने गाया था। इस गाने को जवान में यूज किया गया और अब शख्स ने रीक्रिएट किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
ई-रिक्शा चलाकर वायरल हो गई ये पाकिस्तानी लड़की, VIDEO भी है लाजवाब
क्या आप असली दूध पीते हैं या आप भी केमिकल से बने Milk का करते हैं इस्तेमाल, नकली दूध का ये वीडियो हिलाकर रख देगा दिमाग
इंस्टाग्राम रील बनाते समय पेड़ से टकराकर चलती ट्रेन से गिरी महिला, खरतनाक Video वायरल
Most Viral Topics in 2024: IPL से Ratan Tata तक, इस साल भारत में X पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये चीजें
Brain Test: छोटू के पास बैठा है एक मोटू, मजाल है कोई ढूंढकर दिखा दे आज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited