Lion Buffalo Fight:पानी के अंदर डुबो-डुबोकर मारा, भैंस ने 'जंगल के राजा' की हवा कर दी टाइट
Lion Buffalo Video: पानी के अंदर भैंस और शेर के बीच जंग छिड़ गई। भैंस ने शेर की ऐसी हालत कर दी, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट गए। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग जमकर मजे ले रहे हैं।
शेर की हवा टाइट, (Photo Credit- Instagram)
- शेर और भैंस के बीच जबरदस्त लड़ाई
- भैंस ने शेर की हवा कर दी टाइट
- सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो वायरल
Sher Aur Bhains Ki Ladai Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के एक से एक मजेदार वीडियो (Animal Viral Video) शेयर होते रहते हैं। इनमें कुछ वीडियो (Lion Buffalo Fight Video) इतने खतरनाक होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जबकि, कुछ वीडियो (Shocking Video) काफी क्यूट भी होते हैं और लोगों की हंसी भी छूट जाती है। वाइल्ड लाइफ लवर्स इन वीडियो (Trending Video) को काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में एक शेर और भैंस का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हक्के-बक्के रह जाएंगे।
शेर के आगे बड़े-बड़े जानवरों की बोलती बंद हो जाती है। क्योंकि, वो काफी खतरनाक अंदाज में हमला करता है और पलक झपकते ही शिकार को चट कर जाता है। लिहाजा, शेर को 'जंगल का राजा' कहा जाता है। सोशल मीडिया पर आपने शेर के कई खतरनाक वीडियो देखे होंगे। लेकिन, इस वायरल वीडियो में एक भैंस ने शेर की ऐसी हालत कर दी, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। वीडियो में आप देख सकते हैं पानी के अंदर शेर और भैंस के बीच जंग छिड़ गई है। लेकिन, यहां भैंस ने शेर की हवा टाइट कर दी है और पानी के अंदर भैंस ने डुबो-डुबोकर शेर की ऐसी हालत कर दी, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। वीडियो में देखें शेर की क्या हालत हो गई?
शेर की हवा टाइट
वीडियो देखकर आप भी जरूर चौंक गए होंगे। क्योंकि, इस तरह का खतरनाक नजारा कम ही देखने को मिलता है। अब यह वीडियो वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'emile.kue' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। जबकि, 33 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, चटकारे लेते हुए लोग वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। किसी का कहना है कि पहली बार शेर की ऐसी हालत देखी है। कुछ लोगों का कहना है कि भैंस ने तो बवाल काट दिया भाई। तो आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला हूं और समस्तीपुर जिले में पला-बढ़ा। 12वीं करने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रूख किया और दिल्ल...और देखें
D Gukesh की मां ने फोटो सेशन के दौरान चैंपियन बेटे को यूं गले लगाया, Viral Video देख हो जाएंगे इमोशनल
लकड़ी के फट्टों से पार करा दी वैन, नजारा देख हलक में अटक जाएगी सांस, यूजर्स बोले - इसे कहते हैं असली हैवी ड्राइवर
सड़कों पर टहलती नजर आई भूतनी, पार्क में पहुंचते ही डरकर भागने लगे बच्चे, नजारा देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी-पिट्टी गुल
Shocking Video: वायरल होने के लिए अजब पागलपन! ट्रेन की पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से सरसराते हुए गुजर गई ट्रेन
Raj Kapoor Centenary: सचिन तेंदुलकर ने राज कपूर की यादगार फिल्मों की पेंटिंग शेयर की, वायरल हो रही फोटो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited